अम्बेडकरनगर : पार्टी प्रमुख के जन्मदिन के अवसर पे युवजन सभा लगाएगी रक्तदान शिविर

आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय अध्य्क्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन है। हर बार की तरह इस बार भी उनकी पार्टी के कार्यकर्ता अलग-अलग ढंग से पार्टी प्रमुख का जन्मदिन मना रहे है।

आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय अध्य्क्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन है। हर बार की तरह इस बार भी उनकी पार्टी के कार्यकर्ता अलग-अलग ढंग से पार्टी प्रमुख का जन्मदिन मना रहे है। कोई केक काटकर उनका जन्मदिन मना रह है तो कोई मंदिरों में उनकी सफलता और दीघ्र आयु की कामना कर रहा है।

akhilesh yadav congratulate to narendra modi on his birthday | अखिलेश यादव ने दी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई, कहा-रिटर्न गिफ्ट में पूर्वांचल एक्सप्रेस का पैसा केंद्र ...

जगह-जगह पे हवन किये जा रहे है , गरीबों के लिए भंडारे का प्रबंध किया जा रहा है। पर्यावरण को अच्छा करने के लिए पौधरोपण भी किया जा रहा है।

यही नहीं पार्टी के युवा कार्यकर्ता ने तो पार्टी प्रमुख के जन्मदिन पर 49 दिवसीय कार्यक्रम की रणनीति बनाई है। अम्बेडकरनगर में युवजन सभा ने शहर में गुरुवार को कटेहरी स्थित धर्मशाला पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. आशीष पांडेय दीपू ने बताया कि ये कार्यक्रम 18 अगस्त तक चलेगा।

UP CM Akhilesh Yadav not likely to attend Berlin meet with PM Narendra Modi - The Economic Times

49 दिवसीय इस कार्यक्रम के प्रथम दिन कटेहरी धर्मशाला कार्यालय पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही में पार्टी के राष्ट्रीय अध्य्क्ष के उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु होने, यशस्वी होने के लिए कटेहरी विधानसभा में 49 विभिन्न मंदिरों में विभिन्न दिवस पर यज्ञ, हवन, पूजन, भंडारा और भोजन वितरण का कार्यक्रम होगा।

इसके साथ ही साथ इस 49 दिवसीय कार्यक्रम में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जायेगा। पार्टी के युवा कार्यकर्ता ने बताया कि पार्टी प्रमुख का ये संदेश है कि सभी समाजवादी जरूरतमंदों की हर संभव मदद करें, उसी संदेश को चरितार्थ करने के लिए हम समाजवादी साथी इनके 49 दिवसीय जन्मोत्सव को सेवा और समर्पण दिवस के रूप में मनाएंगे। इस 49 दिवसीय कार्यक्रम का समापन 18 अगस्त को विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय के हाथों होगा।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button