तांडव के सवाल पर बोले सपा प्रमुख- ‘पूरी सरकार मचा रही Tandav, यूपी पुलिस जो ढूंढने मुंबई जा रही है वह यूपी में ही’

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा है।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा है। मंगलवार को राजधानी लखनऊ स्थित सपा कार्यालय पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई युवा नेताओं ने समाजवादी की ‘साइकिल’ थामीं। इस दौरान पार्टी में शामिल हुए लोगों का सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने स्वागत किया और उन्हें बधाई दी।

देश में घट रही हैं नौकरियां

पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) बीजेपी सरकार पर जमकर हमलावर हुए। उन्होंने कहा कि देश में लगातार नौकरियां घट रही हैं। युवाओं के पास रोजगार नहीं है। युवाओं पर एनएसए लगाया जा रहा है, ऐसा दुनिया किसी देश में नहीं होता है। भारत में अब यूनिवर्सिटी में राजनीति घुसने लगी है। सरकार लगातार निजीकरण कर रही है। शिक्षा का निजीकरण हो रहा है और गुणवत्ता गिरती जा रही है।

इन मामले में उत्तर प्रदेश नंबर वन…

उन्होंने कहा कि खराब स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में उत्तर प्रदेश नंबर वन है। इसके अलावा महिला अपराध में, फेक एनकाउंटर में, कोर्ट की फटकार में, बेरोजगारी में, बाल अपराध, नाबालिग रेप में, नाम बदलने में नंबर वन है और भूख और साम्प्रदयिक हिंसा में पहले पायदान पर है।

अखिलेश ने कहा कि नकली शराब से मौतों में यूपी नंबर वन है। बीजेपी झूठ बोलने में नंबर वन है। मिड-डे मील में आखिरी नंबर है। पीड़ितों को न्याय देने में सबसे अंतिम में हैं। रंग बदलने में नंबर वन है और दूसरों का काम अपना बताने में नंबर वन हैं।

‘तांडव’ पर बोले सपा प्रमुख

वहीं, पत्रकारों से बातचीत के दौरान पूछे गए सवाल पर सपा प्रमुख (Akhilesh Yadav) ने कहा कि ‘तांडव’ एक छोटी वेब सीरीज है, जिस पर पूरी सरकार तांडव मचा रही है। यहां की पुलिस वहां जा रही है। उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस जो वहां ढूंढने जा रही है, वह यहीं है। सरकार ऐमजॉन से बड़ा प्लैटफॉर्म खड़ा करके दिखाएं।

हिंदू संगठनों पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा, ‘मेरे पास ऐमजॉन नहीं है। मैंने वेब सीरीज नहीं देखी। हिंदू संगठनों के पास ऐमजॉन ऐप है और वे तांडव देख रहे हैं। और पता नहीं क्या-क्या देख रहे हैं।’

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button