अलीगढ़: देर रात छात्र की गोली मारकर हत्या, इलाके में मची सनसनी

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) छात्र की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह स्कूटी से घर जा रहा था।

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) छात्र की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह स्कूटी से घर जा रहा था। घर से एक गली पहले ही हमलावरों ने उसे निशाना बनाया। आरोपी गोली मारकर फरार हो गए है फिलहाल कोई गिरफ्तार नहीं हुआ है। पुलिस जाच में जुटी है। मेडिकल कॉलेज में छात्र भी काफी संख्या में एकत्रित हो गए। गिरफ्तारी की मांग को लेकर उन्होंने हंगामा किया। पुलिस से नोकझोंक भी हुई, जिन्हें समझाकर शांत किया गया। आक्रोश देखते हुए कई थानों की पुलिस तैनात की गई है।

ये भी पढ़ें-लखनऊ : राष्ट्रीय जस्टिस पार्टी ने अपने केंद्रीय कार्यलय का किया उद्घाटन

जाकिर नगर गली नंबर पाच निवासी 25 वर्षीय बेटा आतिफ खान एएमयू में बीए ऑनर्स फाइनल का छात्र था। शनिवार रात करीब साढ़े दस बजे वह स्कूटी से जकरिया मार्केट में दोस्त जैद को छोड़कर घर आ रहा था। तभी उसे पहले से ही खड़े चार हमलावरों ने रोक लिया और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। आतिफ के पीठ व कंधे में दो गोली लगीं। इससे वह नीचे गिर पड़ा, तभी हमलावर भाग गए। गोली चलने की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग व स्वजन पहुंच गए। आतिफ को गंभीर हालत में लेकर जेएन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहा उसने कुछ देर बाद दम तोड़ दिया। छात्र के एएमयू से जुड़ा होने से बड़ी संख्या में छात्र मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत, सीओ सिविल लाइन अनिल समानिया, इंस्पेक्टर क्वार्सी छोटे लाल भी पुलिस के साथ घटनास्थल के बाद मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। उन्होंने स्वजन से घटना की जानकारी ली । पुलिस ने हमलावरों की तलाश में इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है। हालाकि, अंधेरे के चलते हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस सíवलास टीम की मदद से तलाश में जुटी है। आतिफ की हत्या से परिवार बिखर गया है। पिता समेत सभी स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। आतिफ दो बहनों में इकलौता था। बेटा की हत्या से बेसुध हुए पिता की कई बार तबीयत भी खराब हुई।

रिपोर्ट-ख़ालिक़ अंसारी

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button