आम्रपाली दुबे का छठ गीत ‘घरे घरे होता छठी माई…’ यूट्यूब पर जमकर मचा रहा धूम, मिले इतने लाख व्यूज

भोजपुरिया सिनेमा (Bhojpuri Cinema) में अभिनेत्री आम्रपाली दुबे  किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। यूं तो आम्रपाली अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वहीं इस बार छठ पर्व पर आम्रपाली का गाना ‘पहिले पहिले बानी कइले छठी मईया’ सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। यहां तक कि गैर भोजपुरी इलाके में भी इस गाने को खूब पसंद किया जा रहा है।

आम्रपाली दुबे पर फिल्माए गए इस छठ गीत का नाम ‘घरे घरे होता छठी माई के वरतिया’ है. इस सॉन्ग को भोजपुरी की पॉपुलर सिंगर कल्पना पतोवारी ने गाया है. इस गाने में आम्रपाली दुबे के साथ भोजपुरी जानेमाने एक्टर और स्क्रिप्ट राइटर मनोज टाइगर भी हैं. इस गाने को काफी खूबसूरती के फिल्माया गया है. गाने में छठ पूजा की विधि और पकवानों के बारे में भी दिखाया गया है.

‘घरे घरे होता छठी माई के वरतिया’ छठ गीत की तरह ही आम्रपाली दुबे ट्रेडिशनल लुक में बहुत ही प्यारी लग रही हैं. प्यारे लाल आजाद और आजाद सिंह ने लिखा है. इसका म्यूजिक ओम झा ने दिया है. साल 2018 में लॉन्च हुए इस भोजपुरी छठ गीत को एक करोड़ से ज्यादा यानी 14,300,728 व्यूज मिल चुके हैं. ये गाना भोजपुरी फिल्म ‘लागल रहा बताशा’ का है. फिल्म इस गाने के तरह ही सुपरहिट हुई थी.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button