बगहा: कैंप के माध्यम से वृद्धा पेंशन योजना, दिव्यांग सामाजिक सुरक्षा के द्वारा आवेदन और प्रमाण पत्र बनाया जाएगा

बगहा प्रखंडों दो में 6 जनवरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हर्नाटांड़ विभिन्न पंचायतों के लिए जाएंगे आवेदन और दिव्यांगों के बांटे जाएंगे प्रमाण पत्र।

बगहा अनुमंडल में जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के द्वारा प्रखंड बगहा एक, प्रखंड दो पेंशन योजना समाज के असहाय ,वृद्ध, दिव्यांग व विधवाओं के लिए कल्याणकारी योजना, दिव्यांग (Divyang) सशक्तिकरण कोषांग, दिव्यांग पहचान पत्र के लिए कैंप के माध्यम से आवेदन और प्रमाणपत्र बांटे जाएंगे।

जिसके लिए प्रखंड दो के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव गिरी ने बताया कि 6 जनवरी को एक दिवसीय कैंप प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर हर्नाटांड़ में पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों के लिए एवं दिव्यांगों के पहचान पत्र के प्रमाण पत्र निर्गत किया जाएगा।

ये भी पढ़े-गोंडा: टॉर्च की रोशनी में काम कर रहा तहसील का स्टॉफ़

पेंशन योजना से संबंधित आवेदन और दिव्यांगों के प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे

प्रखंड एक के प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार प्रशांत ने बताया कि 7 जनवरी को एक दिवसीय कैंप पंचायत सरकार भवन नड्डा भैरोगंज में पेंशन योजना से संबंधित आवेदन और दिव्यांगों (Divyang) के प्रमाण पत्र आदि बनाए जाएंगे।

जिसमें जिला के सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा नोडल पदाधिकारियों के जरिए आवेदन और प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे। इस कैंप के माध्यम से प्रखंड के आसपास के पंचायतों के आवेदन भी लिए जाएंगे। जिसमें दिव्यांगों का परीक्षण एवं सहायक उपकरणों के लिए आवेदन, दिव्यांगता प्रमाणीकरण हेतु आवेदन प्राप्त करना, दिव्यांगों से पेंशन योजनाओं के लिए आवेदन प्राप्त करना, वृद्धजनों के लिए पेंशन योजना, विधवाओं से पेंशन योजना के आवेदन कैंप में बनाए जाएंगे ।

सामाजिक सुरक्षा कोषांग के द्वारा कराया जा रहा है

जिसमें आवेदन कर्ता को आधार की छाया प्रति फोटो मोबाइल नंबर देना होगा। बीडीओ कुमार प्रशांत ने बतायाा कि कैंप जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के द्वारा कराया जा रहा है। जिसके लिए पंचायतों में 5 जनवरी को सहायक निदेशक के भ्रमण कर लोगों को जानकारी भी दी जाएगी। इससे से आवेदन कर्ताओं को अपने पंचायतों में ही आवेदन दिए गए स्थानों पर कैंप के माध्यम से आवेदन जमा और प्रमाण पत्र बनवा सकेंगे ।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button