Ashes 2019: स्मिथ का दोहरा शतक; सचिन भी हुए मुरीद, कहा- असाधारण वापसी

ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ (Steven Smith) बॉल टैम्परिंग मामले में बैन झेलने के बाद और खतरनाक हो गए हैं. उनके रौद्र रूप का सामना फिलहाल इंग्लैंड कर रहा है. स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज (Ashes Series) के चौथे टेस्ट मैच में दोहरा शतक ठोका. उनकी इस शानदार पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया (Australias) ने 8 विकेट पर 497 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड (England) ने एक विकेट पर 23 रन बना लिए थे.

30 साल के स्टीव स्मिथ (Steve Smith) पर 2018 में बॉल टैम्परिंग मामले में एक साल का बैन लगा था. उन्होंने बैन हटने के बाद टेस्ट क्रिकेट में पिछले महीने ही वापसी की है. ऑस्ट्रेलिया का यह बल्लेबाज वापसी के बाद अभी तीसरा टेस्ट मैच ही खेल रहा है. उन्होंने इन तीन मैचों में ही तीन शतक ठोक दिए हैं. स्मिथ ने एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में 144 और 142 रन की पारियां खेली थीं. उन्होंने दूसरे टेस्ट में 92 रन बनाए. तीसरा टेस्ट चोट के कारण नहीं खेल पाए और चौथे टेस्ट में 211 रन ठोक दिए.

स्टीव स्मिथ के दोहरे शतक के बाद सचिन तेंदुलकर समेत दुनियाभर के दिग्गजों ने उनकी तारीफ की. सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘कॉम्लीकेटेड टेक्नीक, लेकिन सुलझा हुआ दिमाग स्टीवन स्मिथ को दूसरों से अलग बनाता है. असाधारण वापसी.’

Sachin Tendulkar

@sachin_rt

COMPLICATED TECHNIQUE but an ORGANIZED MINDSET is what sets @stevesmith49 apart. Incredible comeback!

View image on Twitter
3,745 people are talking about this
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने स्मिथ के दोहरे शतक के बाद लिखा, ‘‘अब कुछ और नहीं. बस स्मिथ के लिए तारीफ निकलती है. हम एक महान बल्लेबाज को देख रहे हैं.’ वॉन ने एक और ट्वीट में लिखा, ‘देखकर खुशी हुई. किसी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के लिए यह कहना अच्छा नहीं लगता, लेकिन इतना अनुशासन, एकाग्रता, स्किल्स और हैंड-आई कोऑर्डिनेशन वाले खिलाड़ी की आप सिर्फ प्रशंसा ही कर सकते हैं.’
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button