सहारनपुर : सहायक नगरायुक्त ने किया विभिन्न स्थानों का निरीक्षण

सहारनपुर शहर की दीवारों पर करीब दो दर्जन व्यवसायिक कलाकार कूची और रंगों के जरिये अपनी कला का हुनर दिखा रहे हैं।

सहारनपुर शहर की दीवारों पर करीब दो दर्जन व्यवसायिक कलाकार कूची और रंगों के जरिये अपनी कला का हुनर दिखा रहे हैं। नगर निगम ने इन व्यवसायिक कलाकारों के लिए मुराल्स और वाॅल पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया है। स्वच्छता पर आधारित शहर में बनाये जा रही पेंटिंग्स का सहायक नगरायुक्त ने निगम की टीम के साथ अनेक स्थानों पर निरीक्षण किया।

ये भी पढ़ें-   बिजनौर : किसान आंदोलन समर्थन में वकीलों का प्रदर्शन

नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह के निर्देश पर नगर निगम द्वारा शहर की दीवारों पर स्वच्छता व जल संरक्षण को आधार बनाकर करायी जा रही पेंटिंग्स में करीब दो दर्जन व्यवसायिक कलाकार अपनी प्रतिभा का परिचय दे रहे है। सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम ने नगर स्वास्थय अधिकारी डाॅ.कुणाल जैन, मुख्य सफाई निरीक्षक अमित तोमर, चांद खां व इंतजार आदि के साथ ब्रहस्पतिवार को शारदा नगर पुल, कमेला काॅलोनी, मातागढ़ एमआरएफ सेंटर, कचहरी पुल के निकट, रोडवेज बस स्टैंड, विश्वकर्मा पुल के पिलर आदि पर बनायी जा रही पेंटिंग्स का निरीक्षण किया।

सहायक नगरायुक्त ने बताया कि पेंटिंग प्रतियोगिता में हुसैन आर्ट्स, एसएस रोहित, सीमा आर्ट्स, प्रवीण मल्होत्रा, जयकिशन आर्ट व उमंग जैन आईटीसी सहित करीब दो दर्जन कलाकार हिस्सा ले रहे हैं। गत एक जनवरी से आयोजित ये प्रतियोगिता 31 जनवरी तक चलेगी। बाद में तीन सदस्यीय कमेटी जिसमें नगरायुक्त, सहायक नगरायुक्त व नगर स्वास्थय अधिकारी शामिल होंगे, सभी पेंटिंग्स का निरीक्षण कर उन्हें पुरस्कृत करेगी। सहायक नगरायुक्त ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य स्वच्छता की थीम पर श्रेष्ठ और प्रेरक पेटिंग्स बनवाना है।

रिपोर्ट-राहुल भारद्वाज

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button