अयोध्या : निकाली गई जनजागरण पद यात्रा, उमड़ पड़ा लोगों का हुजूम

अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए श्रीराम जन्म भूमि मन्दिर निर्माण निधि समर्पण अभियान को लेकर आज जनजागरण पद यात्रा निकाली गई।

अयोध्या (Ayodhya) में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए श्रीराम जन्म भूमि मन्दिर निर्माण निधि समर्पण अभियान को लेकर आज जनजागरण पद यात्रा निकाली गई। यात्रा में भारी हुजूम उमड़ पड़ा। इस दौरान आरएसएस के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के साथ ही बीजेपी के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं राम मंदिर के उद्देश्य के चलते आम व्यवसाई व सामान्य लोगों की मौजूदगी भी दिखाई दी।

ये भी पढ़ें-रेप के आरोपों पर उद्धव सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे ने दी सफाई, बोले- शिकायतकर्ता की बहन से…

नगर के कुंवर सिंह उद्यान से श्रीराम निधि समर्पण पद यात्रा निकलकर नगरपालिका तिराहा, बड़ादेव, मुख्य चौक, पुरानी कोतवाली, होते हुए दलालघाट गई। दलालघाट से निकलकर यह यात्रा कालीनगंज होते हुए चौक, पुरानी सब्जीमंडी चौक, गुरुटोला, बड़ादेव होते हुए एलवल पुलिस चौकी के समीप पहुंची। यहां से डीएवी कालेज होते हुए पुनः कुंवर सिंह उद्यान पहुंचकर संपन्न हुई। खास बात थी यात्रा में हाथी घोड़ा व उंट के अलावा एक वाहन पर राम मंदिर के मॉडल की झांकी भी निकाली गई। भारी संख्या में लोगों के हाथों में केसरिया झण्डा था। महिलाओं समेत भीड़ को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स का बंदोबस्त भी किया गया था। कई जगह रुट का डाइवर्जन किया गया था। अभियान के बारे में जानकारी देते हुए जिला सह संघचालक गौरव अग्रवाल ने बताया कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण जन सहयोग से होना है। इसी को लेकर जन जागरण किया जा रहा है। 15 जनवरी से आम लोगों से धन संग्रह का अभियान चलेगा जो 27 फरवरी तक जारी रहेगा।

Report- Aman Gupta

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button