आजमगढ़ : सेकेट्री के खिलाफ धरने पर बैठे विकास भवन के कर्मचारी

आजमगढ़ जिले के विकास भवन के कर्मचारी विकास भवन परिसर में आज धरने पर बैठ गए और सेक्रेटरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे

आजमगढ़ जिले के विकास भवन के कर्मचारी विकास भवन (Vikas Bhawan)  परिसर में आज धरने पर बैठ गए और सेक्रेटरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। आरोप है कि विकास भवन के बाबू से सेक्रेटरी द्वारा आरक्षण लिस्ट की मांग की गई, बाबू के द्वारा आरक्षण लिस्ट देने से इंकार करने पर बाबू लालबिहारी के साथ बदसलूकी की गई। मामला तूल पकड़ता देख मुख्य विकास अधिकारी ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर कर्मचारियों ने धरना स्थगित किया।

ये भी पढ़ें-एटा : आर्थिक तंगी के चलते पिता ने चाक़ू से गोदकर की अपनी 3 वर्षीय पुत्री की हत्या

बता दे कि सेक्रेटरी शान्ति शरण सिंह के खिलाफ आज विकास भवन के कर्मचारी धरने पर बैठे और सेक्रेटरी पर बदसलूकी और अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग करने लगे। लोगों का आरोप है कि विकास भवन (Vikas Bhawan) के कर्मचारियों द्वारा जिले की पंचायत चुनाव सूची मांगने पर सेक्रेटरी और पंचायत विभाग संगठन के प्रदेश महामंत्री शान्ति शरण सिंह द्वारा बदसलूकी और अभद्रता की गई जिससे आक्रोशित विकास भवन के कर्मचारी आज विकास भवन परिसर में धरने पर बैठ गये। कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि सेक्रेटरी शान्ति शरण सिंह द्वारा पंचायत चुनाव सम्बन्धित सूची मांगने पर उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया कर्मचारियों ने सेक्रेटरी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं इस मामले में मुख्य विकास अधिकारी का कहना है कि मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

रिपोर्ट- अमन गुप्ता

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button