बागपत: आठ साल की बच्ची बनी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की हीरो

कलेक्ट्रैट लोकमंच से सोमवार को बेमिसाल बागपत अद्वतीय नारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कलेक्ट्रैट लोकमंच से सोमवार को बेमिसाल बागपत अद्वतीय नारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मौजूद सम्मानित मंचासीन व उपस्थित सभी महिलाओं और बच्चियों को आठ साल की छोटी बच्ची ने शपथ दिलाकर सबका दिल जीत लिया। डीएम व सांसद सत्यपाल ने बच्ची को तुरंत अपने पास बुलाकर सम्मानित किया। साथ ही जनपद की बेमिशाल 13 कहानियों सहित अन्य महिालाओं को मंच से सम्मानित किया गया।

 

प्रदेश भर में सोमवार को नारी शक्तिकरण को लेकर महिला दिवस आयोजित किया गया। बागपत में कलेक्ट्रेट लोकमंच से कार्यक्रम का शुभारम्भ संसद सत्यपाल सिंह व जिलाधिकारी राजकमल यादव ने मां सरस्वति की प्रतिमा के सामने दीप जलाकर किया। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह में बिनौली ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय नंबर एक की छोटी सी आठ वर्षीय छात्रा बैष्णवी ने सभी उपस्थित महिलाओं ओर सम्मानित लोगों को महिला सुरक्षा की शपथ दिलायी। बच्ची द्वारा शपथ दिलाना और बिना ऋुटि के मंच से बोलना कार्यक्रम में मौजूद लोगों को बहुत पंसद आया।

ये भी पढ़ें-रिया चक्रवर्ती ने छह महीने बाद सोशल मीडिया पर किया कमबैक, विमेंस डे के मौके पर शेयर किया ये पोस्ट….

जिलाधिकारी और सांसद ने बच्ची को बुलाकर उसको सम्मानित किया। इसी के साथ जनपद के स्कूलों से आए बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां मंच पर देकर प्रर्यावरण बचाओं का संदेश भी दिया। कार्यक्रम में जनपद का नाम रोशन करने वाली अद्धतीय नारीयों को सम्मानित किया गया।

इनको मिला सम्मान
प्रशासनिक टीम द्वारा 13 प्रेरणादायक जीवन गाथाओं को चयनित किया गया जिसमे दर्शना शर्मा मीतली वर्मी कंपोस्ट का कार्य करने में कुमारी मधु बेदवान ग्राम धनोरा टेकरी भारतीय महिला तीरंदाज, प्रीमिला सिंह गौरीपुर हबिबपुर बागपत योग प्रशिक्षक के लिए ,बसंती देवी ग्राम पुर सैनी गन्ने की खेती के लिए, सुषमा रानी बड़ौत सोशल वर्कर एवं बिजनेस वूमेन ,डॉ नीरा तोमर निदेशक फाउंडेशन ,कविता देवी ग्राम बिजवाड़ा बडौत प्रथम भारतीय महिला डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर, वंदना गुप्ता बागपत सारथी वेलफेयर फाउंडेशन, कुमारी प्रीति बागपत सोशल वर्कर, अलका रानी ग्राम डोला आंगनवाड़ी कार्यकत्री, डोली जाटव निशानेबाजी, कुमारी अलका ठाकुर खट्टा प्रहलादपुर सोशल वर्कर, कुमारी ओमबीरी फैजपुर निनाना प्रधानाध्यापिका कुंदन लाल जैन कन्या जूनियर हाई स्कूल फैजुल्लापुर जिनको सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया। बागपत गौरव सम्मान से सूटर श्रीमती दादी चंद्रो तोमर ,दादी प्रकाशो तोमर, सीमा तोमर ,सीमा तोमर ,रेणुका पंवार लोक गायिका ,पूजा वाकाथन को सम्मानित किया गया निशानी के क्षेत्र में महिलाओं बेटियों को बढ़ावा देना उन्हें शिक्षा देने के लिए डॉक्टर राजपाल को भी सम्मानित किया गया जो ऐसे व्यक्ति जिन्होंने बागपत की बेटियों के लिए बहुत काम किया है उन्हें भी कलेक्ट्रेट लोक मंच से गौरव सम्मान दिया गया।

मंच से संबोधित करते हुए सांसद सत्यपाल सिंह ने कहा लड़का ,लड़कियों में कोई फर्क नहीं होना चाहिए हमको सीखना चाहिए और अच्छा बनने के लिए लगन होनी चाहिए तभी व्यक्ति बेमिसाल व्यक्ति बन सकता है। जिलाधिकारी ने कहा कि चुनिंदा कहानियों को माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व, मार्गदर्शन में चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत किया जा रहा है। जीवन भर संघर्ष करने वाली महिलाओं को दुनिया के सामने लाना और सभी को जागरूक करना यही मुख्यमंत्री जी का उद्वेश्य है। कार्यक्रम का संचालन परियोजना अधिकारी श्रीमती रजनी पुंडीर द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ,मुख्य विकास अधिकारी अभिराम त्रिवेदी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम बागपत अनुभव सिंह , जिला विकास अधिकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी हुबलाल, कृषि उपनिदेशक प्रशांत कुमार,बीडीओ स्मृति अवस्थी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Report- Ajay tyagi

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button