बलिया: गोलीकांड का आरोपी भाजपा नेता तक अबतक नहीं पहुँच पाई खाकी

बलिया में हत्याकांड : पुलिस द्वारा आरोपी धीरेंद्र सिंह को मौके से भाग गया था। अब  तक आरोपी धीरेंद्र सिंह पुलिस की गिरफ्त से फरार है। धीरेंद्र सिंह के घर पर पुलिस मौजूद है। गिरफ्तारी के लिए 12 टीमें गठित की गयी है।

बलिया में हत्याकांड : पुलिस द्वारा आरोपी धीरेंद्र सिंह को मौके से भाग गया था। अब  तक आरोपी धीरेंद्र सिंह पुलिस की गिरफ्त से फरार है। धीरेंद्र सिंह के घर पर पुलिस मौजूद है। गिरफ्तारी के लिए 12 टीमें गठित की गयी है। आरोपी के घर के सभी लोग फरार है। DIG और कमिश्नर गांव में कैम्प कर रहे है। यह घटना रेवती क्षेत्र के दुर्जनपुर गांव की है। 

आपको बता दें कि बलिया जनपद के रेवती थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर में गोली कांड में देर रात पहुंचे आजमगढ़ मंडल के कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने बताया कि पुलिस की टीमें गठित कर दी है और हर जगह दबिश दी जा रही हैं और मेरा यह मानना है कि शीघ्र गिरफ्तारी कर ली जाएगी ।

जिसमें एक स्थानीय व्यक्ति की मौत हो गई होगी

कोटे की दुकान को लेकर  विवाद के बाद ये घटना हुई है। उसके बाद जब एसडीएम और सीओ वहाँ पर थे औऱ कार्रवाई को एसडीएम ने निरस्त कर दिया था कार्यवाही को लेकर। वहां पर फायरिंग की घटना हुई है।जिसमे धर्मेंद्र सिंह उर्फ डब्लू सिंह है ।जो नामजद कराया गया आरोपी बताया गया है इन्होंने वहां पर फायरिंग की जिसमें एक स्थानीय व्यक्ति की मौत हो गई होगी ।बताया जाता है कि उक्त आरोपी सेना का रिटायर्ड जवान है और विधायक सुरेन्द्र सिंह का खास करीबी है।

बलिया : भाजपा के गोलीबाज़ नेता के पक्ष में उतरे बीजेपी MLA सुरेंद्र सिंह

उत्तर प्रदेश में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है

आपको बता दें कि  बलिया- खुली बैठक में चली गोली से घायल युवक की मौत हो गयी थी । दबंग बीजेपी कार्यकर्ता धीरेंद्र सिंह ने मारी थी युवक को सीने में गोली । SDM और CO के सामने मारी थी युवक को गोली। उत्तर प्रदेश में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ताज़ा मामला प्रदेश के बलिया जिले का है। यहां सत्ताधारी पार्टी के एक नेता ने खुलेआम एक शख़्स की हत्या कर दी। जिले के रेवती थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर में स्थित पंचायत भवन पर गुरुवार को आयोजित कोटे के दुकान आवंटन को लेकर चल रही बैठक के दौरान दो पक्षों के बीच हुए विवाद में गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई । इस दौरान ईंट पत्थर व लाठी डंडे चलने से तीन महिलाओं सहित आधा दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है ।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button