बलिया : बसपा विधान मंडल दल के उप नेता उमाशंकर सिंह ने भाजपा से गठबंधन से किया इंकार

बलिया जनपद के बसपा विधान मंडल दल के उप नेता उमाशंकर सिंह ने भाजपा से गठबंधन से इंकार करते हुए कहा है कि बसपा विधान परिषद चुनाव को लेकर छोटे दलों से सम्पर्क में है तथा स्थितियों का आंकलन कर रही है।

बलिया (Ballia)जनपद के बसपा विधान मंडल दल के उप नेता उमाशंकर सिंह ने भाजपा से गठबंधन से इंकार करते हुए कहा है कि बसपा विधान परिषद चुनाव को लेकर छोटे दलों से सम्पर्क में है तथा स्थितियों का आंकलन कर रही है। बसपा विधान मंडल दल के उप नेता सिंह ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए भाजपा से गठबंधन से इंकार किया है।

उन्होंने कहा कि बसपा का भविष्य में भाजपा से कोई गठबंधन नही होगा। उन्होंने इसके साथ ही कहा कि यदि भाजपा से गठबंधन करना ही होता तो मायावती अभी तक उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रहती । उन्होंने कहा कि अटल जी ने वर्ष 2003 में ही बसपा को लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ने की पेशकश की थी , लेकिन बसपा ने इसे ठुकरा दिया था । विधान परिषद चुनाव में बसपा की भूमिका को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बसपा के पास पर्याप्त संख्या बल नही है । बसपा स्थितियों का आंकलन कर रही है । बसपा अभी वाच कर रही है । उन्होंने कहा कि बसपा छोटे दलों के सम्पर्क में है।

ये भी पढ़ें-कृषि कानून: इन मुद्दों को लेकर सोमवार को होगी सुनवाई, कोर्ट दे सकता है अहम फैसला

उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती के उत्तर प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ने के निर्णय को सही ठहराते हुए कहा कि बसपा मजबूत दल है । बहन जी ने वर्ष 2003 में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया तथा इसके बाद अकेले चुनाव लड़कर सत्ता में आयी। उन्होंने कहा कि बसपा वर्ष 2022 में उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने की लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में असदुद्दीन ओवैसी व छोटे दलों का कोई वजूद नही है । उन्होंने इसके साथ ही कहा कि उत्तर प्रदेश में ओवैसी का कोई करिश्मा नही चलेगा । उन्होंने इसके साथ ही जोड़ा कि मुसलमानों को पता है कि उत्तर प्रदेश में बसपा ही भाजपा को शिकस्त देने में सक्षम है। मुसलमान यह भी जानते हैं कि मायावती सरकार में ही उत्तर प्रदेश दंगामुक्त रह सकता है ।  उन्होंने कहा कि दलित मतों के बंटवारे के लिए चुनाव मैदान में आये चंद्रशेखर आजाद रावण की हैसियत विधानसभा के हालिया उप चुनाव में उनके गढ़ में में सामने आ चुका है । उन्होंने सपा व भाजपा पर हमला करते हुए आरोप लगाया है कि सपा व भाजपा डॉ आंबेडकर की प्रतिमा को तोड़कर गांवों का शांतिपूर्ण वातावरण खराब करने का कुचक्र कर रही है । उन्होंने दलितों से सपा व भाजपा से दिग्भ्रमित न होने का आह्वान किया । उन्होंने कहा कि जहाँ भी प्रतिमा टूटने की घटना होगी , वहाँ नई प्रतिमा लगाई जाएगी।

 

Report– S.Asif Hussain zaidi

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button