मां विंध्यवासिनी मंदिर में फोटो और वीडियोग्राफी पर लगा प्रतिबंध, सुरक्षा कारणों से लिया गया फैसला

शारदीय नवरात्र में मां विन्ध्यवासिनी मंदिर में अब भक्त फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी नहीं कर सकेंगे.मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्रा ने निर्देश दिए है.

शारदीय नवरात्र में मां विन्ध्यवासिनी मंदिर में अब भक्त फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी नहीं कर सकेंगे. मिर्जापुर जिले के विंध्याचल में शारदीय नवरात्र की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्रा ने निर्देश दिए है. मां विंध्यवासिनी दरबार में आने वाले श्रद्धालुओं को इस बार तंग गलियों से नहीं गुजरना पड़ेगा. विंध्य कॉरिडोर के तहत चार प्रमुख गलियों के चौड़ीकरण से अब भक्त आराम से मां के दरबार में पहुंच सकते है.

कमिश्नर ने नौ दिनों तक मां विंध्यवासिनी का चरण स्पर्श पूर्ण रूप से प्रतिबंध करने के लिए निर्देशित किया. उन्होंने 2 अक्तूबर से मां विंध्यवासिनी मंदिर पर फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी को प्रतिबंधित करने की हिदायत दी. बैठक के बाद कमिश्नर एवं जिलाधिकारी ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान मंदिर के आसपास खरीदी गई संपत्तियों में से अतिक्रमण हटाने के लिए क्षेत्राधिकारी एवं नगर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया. विंध्य पर्वत की विशाल शृंखला को भक्त अब रोपवे में बैठ निहार सकेंगे. साथ ही मां विंध्यवासिनी दरबार में आने वाले भक्त त्रिकोण परिक्रमा करते है. कहा जाता है त्रिकोण परिक्रमा करके भक्त को मनचाहे फल की प्राप्ति होती है.

मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्रा ने पंडा समाज को मंदिर पर आने वाले श्रद्धालुओं के साथ अच्छा व्यवहार करने के लिए कहा. आयुक्त ने पिछले दिनों हुए नाव हादसे का जिक्र करते हुए सावधानी बरतने के निर्देश दिए. गंगा घाटों पर बैरिकेडिंग, अस्थायी शौचालय, ध्वनि विस्तारक यंत्र, वाहन स्टैंड पर रेट सूची की व्यवस्था के लिए नगर पालिका को निर्देश दिया. फूड विभाग अधिकारी को निर्देशित किया गया कि विंध्य क्षेत्र में समस्त होटल एवं मिठाई की दुकानों से नमूने लें.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button