बरेली: शौचालय के नाम पर घोटाला

बरेली में स्वच्छता भारत अभियान को लगाया जा रहा है पलीता इसकी बान की बरेली की तहसील बहेड़ी के ब्लॉक दमखोदा में देखने को मिली है

बरेली में स्वच्छता भारत अभियान को लगाया जा रहा है पलीता इसकी बान की बरेली की तहसील बहेड़ी के ब्लॉक दमखोदा में देखने को मिली है जहां पर शौचालय (toilet) तो बने हैं ना तो दीवार है ना ही छत और तो दरवाजा और कुछ शौचालय सिर्फ गड्ढा खुद कह रही छोड़ दिए हैं। 

सचिव की मिलीभगत से बंदरबांट किया गया है

ग्राम हिस्मा में शौचालय (toilet) की हालत बद से बदतर बनी हुई है वहां पर शौचालय के नाम पर प्रधान व सचिव के द्वारा बंदरबांट किया गया है इसके चलते यहां पर सोचालय तो बने हैं उनकी ना तो दीवारें हैं ना ही छत न पानी की सुविधा ना ही दरवाजे इससे साफ जाहिर होता है कि प्रधान और सचिव की मिलीभगत से बंदरबांट किया गया है।

ये भी पढ़े-संतकबीरनगर: बीजेपी जिला मंत्री ने हैंसर ब्लाक प्रमुख के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

ग्रामीणों का कहना है कि हमारे शौचालय (toilet) की एक किस्त तो आ गई है लेकिन दूसरी किस्त हमारे खाते में तो शो कर रही है लेकिन हमारे खाते में पैसे नहीं हैं जब ग्राम प्रधान पति से बात की गई तो उसने मीडिया से बात करने से इंकार कर दिया।

सरकार की शौचालय (toilet) अभियान को पलीता लगा रहे

इससे साफ जाहिर होता है कि किस तरीके से प्रधान व सचिव ने मिलकर इनकी दूसरी किस्त हड़प ली है अब देखना यह होगा किस शासन में बैठे अधिकारी इस और कब ध्यान देंगे और सरकार की शौचालय (toilet) अभियान को पलीता लगा रहे प्रधान व सचिव पर कब कार्रवाई होगी यह देखने वाली बात होगी

Report – Fazalur Rahman

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button