BCCI के नए अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के बारे में 5 हैरान करने वाली बातें

anurag-thakur21www.tahalkaexpress.com नई दिल्ली। रविवार को दुनिया के सबसे ताकतवर और अमीर क्रिकेट बोर्ड को नया अध्यक्ष मिलने वाला है। शशांक मनोहर के इस्तीफा देकर आईसीसी जाने के बाद यह पद खाली हुआ है। पिछले 2 सालों में बोर्ड के सदस्य चौथे अध्यक्ष को चुनने के लिए बैठेंगे। इस पद के लिए दावेदार तो कई थे, लेकिन लगता है कि चुनाव से पहले ही सहमति बन गई है और नया अध्यक्ष निर्विरोध चुना जाएगा।

जानिए अनुराग ठाकुर के बारे में पांच बातें जो शायद आप नहीं जानते होंगे..

1. 25 साल की छोटी से उम्र में वे अपने पिता प्रेम कुमार धुमल की छत्र छाया में साल 2000 में हिमाचल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष चुन लिए गए। मगर उन्हें बीसीसीआई में कोई बड़ा पद चाहिए था और उन्हें हर हाल में प्रथम श्रेणी क्रिकेट भी खेलना था।

2. इसलिए उसी साल अध्यक्ष रहते हुए वे एक दिन मैदान पहुंचे और ऐलान कर दिया कि वे उस मैच में न केवल टीम में खेलेंगे बल्कि वे उस टीम की कप्तानी भी करेंगे। जो बोलता, वह मरता, इसीलिए अनुराग ठाकुर जी की बात को किसी ने नहीं नकारा।

3. जम्मू-कश्मीर के खिलाफ उस मैच में वे खेले, मगर बल्ले से अपना खाता भी नहीं खोल पाए। वे 7 गेंद तक मैदान पर रहे लेकिन एक भी रन नहीं बना पाए। हालांकि गेंदबाजी में उन्होंने 2 पुछल्ले बल्लेबाजों को आउट कर पूरी तरह शर्मिंदगी को बचा लिया।

4. हिमाचल प्रदेश में क्रिकेट बैकफुट पर आ गया लेकिन अनुराग ठाकुर का बीसीसीआई में सफर शुरू हो गया। अब वे प्रथम श्रेणी खिलाड़ी बन चुके थे और इसीलिए वे पहले जूनियर क्रिकेट में चयनकर्ता बने और फिर अपने राजनैतिक रसूख के सहारे बीसीसीआई के सबसे बड़े अधिकारी बन गए हैं।

5. मार्च के महीने में जो हलफनामा बीसीसीआई ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया उसके हिसाब से अनुराग ठाकुर दिलीप वेंगसरकर, शिवलाल यादव और ब्रजेश पटेल जैसे बडे क्रिकेट खिलाड़ी रहे हैं जो अब बीसीसीआई भारतीय क्रिकेट को संवारने का काम कर रहे हैं। यह और बात है कि वेंगसरकर ने 100 से ज़्यादा टेस्ट मैच खेले हैं और अनुराग ठाकुर ने सिर्फ एक फर्स्ट क्लास मैच… वह भी सीधे कप्तान बनकर।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button