67 लाख पेंशनर्स के लिए बड़ी खबर, अब घर बैठे जमा करें अपना Life Certificate

अगर आप पेंशनर हैं और आपका लाइफ सर्टिफिकेट जमा नहीं हुआ है....तो आपके लिए राहत की खबर है।

अगर आप पेंशनर हैं और आपका लाइफ सर्टिफिकेट जमा नहीं हुआ है….तो आपके लिए राहत की खबर है। केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए 67 लाख पेंशनर्स के लिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए कई तरह के ऑप्शन दिए हैं। अब आप अपने घर के नजदीकी पोस्ट ऑफिस और बैंक में भी DLC जमा करा सकते हैं।

कर्मचारी पेंशन योजना 1995 (EPS 95) के सभी पेंशनधारकों को पेंशन पाने के लिए हर साल नवंबर में अपना लाइफ सर्टिफिकेट यानी अपने जिंदा होने का प्रमाणपत्र (Life Certificate) जमा करना पड़ता है। हालांकि सरकार ने इस बार इसकी तारीख को बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दिया है। लाइफ सर्टिफिकेट पेंशनर के जीवित होने का सबूत होता है। ऐसा नहीं करने पर पेंशन मिलना बंद हो सकता है।

ये भी पढ़े-आखिर भगवान कृष्ण ने अपने ही पुत्र को क्यों दिया था कोढ़ी होने का श्राप? बहुत दिलचस्प है कहानी

आपको बता दें हाल ही में, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने पेंशनधारकों के लिए घर से ही डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (DLC) जमा करने की सुविधा शुरू की है। ईपीएस पेंशनधारक अब मामूली फीस देकर घर बैठे ही अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराने के लिए आवेदन कर सकते हैं। आपके निकटतम डाकघर से एक डाकिया पेंशनधारक के घर जाकर डीएलसी तैयार करने की प्रक्रिया पूरी करेगा।

नए दिशा-निर्देशों के मुताबिक, ईपीएस पेंशनधारक अब अपनी सुविधा के अनुसार साल में किसी भी समय डीएलसी जमा कर सकते हैं। डीएलसी जमा करने की तारीख से एक वर्ष तक जीवन प्रमाणपत्र मान्य रहेगा, जिन पेंशनधारकों को 2020 में पेंशन पेमेंट ऑर्डर (PPO) जारी किया जा चुका है। उन्हें एक वर्ष पूरा होने तक जेपीपी अपलोड करने की जरूरत नहीं है।

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के दौरान सिनियर सिटिजन हाई रिस्क पर है। ऐसे में EPFO अपने पेंशनभोगियों के साथ खड़ा है और उनकी सुविधा के लिए उनके घर तक सुविधा प्रदान कर रहा है। Digital Life Certificate जमा करने के बाद पेंशनर्स को पेंशन की सुविधा बिना रूके मिलती रहेगी।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button