बेरोजगारों के लिए बड़ी खबर, इतने पदो पर निकलने वाली हैं भर्तियां

गंगा एक्सप्रेसवे में 200 से ज्यादा पदों पर भर्तियां होने वाली है। गंगा एक्सप्रेसवे मेगा परियोजना के लिए बड़ी तादाद में अभियंता, तहसीलदार, लेखपाल, लेखाकार, वन अधिकारी और कंप्यूटर ऑपरेटर की जरूरत होगी।

लखनऊ। गंगा एक्सप्रेसवे में 200 से ज्यादा पदों पर भर्तियां होने वाली है। गंगा एक्सप्रेसवे मेगा परियोजना के लिए बड़ी तादाद में अभियंता, तहसीलदार, लेखपाल, लेखाकार, वन अधिकारी और कंप्यूटर ऑपरेटर की जरूरत होगी।

इसके लिए करीब 211 पदों का सर्जन किया जाएगा। एक्सप्रेस वे के लिए यूपी यूपीडा को ग्राम सभा की जमीन भी मुफ्त दी जाएगी।औद्योगिक विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव आलोक कुमार ने इसका आदेश जारी कर दिया है।

एक्सप्रेस वे के हर पैकेज में चार चार के हिसाब से 48 जूनियर इंजीनियर सिविल तैनात होंगे। 36 सहायक अभियंता, 16 अधिशासी अभियंता, चार अधीक्षण अभियंता, दो मुख्य अभियंता सिविल तैनात होंगे।

ये भी पढ़े-लखनऊ: संविधान दिवस पर रेलवे ने उद्देशिका का पठन किया

4 अधीक्षण अभियंता, दो मुख्य अभियंता सिविल तैनात होंगे

औद्योगिक विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव आलोक कुमार ने गुरुवार को आदेश जारी कर दिया। इसके मुताबिक वित्त, लेखा , राजस्व व अन्य क्षेत्र के कार्मिकों के लिए पदों का सृजन अलग प्रस्ताव के जरिए वित्त विभाग की सहमति से किया जाएगा। इसमें एक्सप्रेस-वे के हर पैकेज में चार-चार के हिसाब से 48 जूनियर इंजीनियर सिविल तैनात होंगे। 36 सहायक अभियंता, 16 अधिशासी अभियंता, 4 अधीक्षण अभियंता, दो मुख्य अभियंता सिविल तैनात होंगे।

परियोजना के संपूर्ण प्रबंधन व नियंत्रक अधिकारी के तौर पर एक प्रमुख अभियंता बतौर वरिष्ठ महाप्रबंधक सिविल तैनात होगा। इसके अलावा 5 उपजिलाधिकारी, 12 तहसीलदार व चार लेखपाल तैनात होंगे।

अलावा 46 कम्प्यूटर आपरेट, लिपिक व 50 अनुसेवक भी रखे जाएंगे

यह सब जमीन अधिग्रहण का काम देखेंगे। 16 लेखाकार, दो लेखाधिकारी व एक वित्त अधिकारी मुख्यालय पर तैनात होंगे। यूटीलिटी शिफ्टिंग के दौरान पेड़ गिराने, उसके एवज में वृक्षारोपण, व अन्य काम के लिए 12 फारेस्टर, डिप्टी रेंजर,उप वृक्षारोपण अधिकारी , दो क्षेत्रीय वनाधिकारी व एक सहायक वन संरक्षक तैनात होंगे। इसके अलावा 46 कम्प्यूटर आपरेट, लिपिक व 50 अनुसेवक भी रखे जाएंगे।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button