बड़ी खबर: UIDAI ने किया ये बड़ा ऐलान

मौजूदा समय में आधार कार्ड ना सिर्फ एक महत्वपूर्ण दस्तावेज के तौर पर जरूरी हो गया है बल्कि यह एक पहचान पत्र के तौर पर भी काफी महत्वपूर्ण है.

मौजूदा समय में आधार कार्ड ना सिर्फ एक महत्वपूर्ण दस्तावेज के तौर पर जरूरी हो गया है बल्कि यह एक पहचान पत्र के तौर पर भी काफी महत्वपूर्ण है. वित्तीय लेनदेन और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार बहुत ही ज्यादा जरूरी डॉक्यूमेंट है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने नागरिकों के हितों को ध्यान में रखते हुए चेतावनी जारी की है. इसके तहत यूआईडीएआई(UIDAI) ने ट्वीट के जरिए जानकारी साझा की है कि आधार ऑपरेटर्स की नियुक्ति रजिस्ट्रार द्वारा की जाती है.

UIDAI नहीं करता है नियुक्ति

UIDAI के द्वारा ऑपरेटर्स की नियुक्ति नहीं की जाती है. ऐसे में किसी भी जालसाज के झांसे में नहीं आएं और ऑपरेटर बनने के लिए अपने क्षेत्र के रजिस्ट्रार से संपर्क करें. यदि कोई आपको पैसे के बदले में ऑपरेटर बनाने का वादा करता है, तो 1947 पर कॉल करें और अपनी शिकायत दर्ज करें

आधार से जुड़ी जानकारी के लिए 24 घंटे उपलब्ध है यह सुविधा

अगर आपको आधार कार्ड से संबंधि कोई जानकारी हासिल करनी है तो आप टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1947 पर कॉल कर सकते हैं. बता दें कि इस टोल फ्री नंबर के ऊपर इंटरैक्टिव वॉइस रिस्पॉन्स सिस्टम (IVRS) सपोर्ट 24×7 की सुविधा है. यही नहीं आपको इसके जरिए आधार संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्नों के जवाब भी आसानी से मिल जाएंगे.

ये भी पढ़े-बिकरू कांड : घड़ी डिटरजेंट कंपनी के मालिकों के खिलाफ ईडी ने शुरू की जांच

लोगों की आधार कार्ड से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने देश के कुछ शहरों में आधार सेवा केंद्र शुरू किए हैं. ये सेवाएं आपको पोस्ट ऑफिसों, यूआईडीएआई बैंकों, सरकारी कार्यालयों में मिलेगा. कोई भी व्यक्ति आधार सेवा केंद्र की सुविधाओं का लाभ लेने के लिए की मुफ्त ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की सुविधा का लाभ उठा सकता है. मतलब यह कि आप घर पर ही आधार कार्ड बनवाने के लिए सेवा केंद्रों का अपॉइंटमेंट ले सकते हैं.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button