BIG NEWS:11 हजार नहीं 60,000 करोड़ का है पीएनबी घोटाला!

नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक में हुआ घोटाला अभी तक 11 हजार करोड़ रुपए का लग रहा है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स और सीबीआई ने इस घोटाले को कई गुना ज्यादा होने की उम्मीद जताई है. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक पीएनबी घोटाले में करीब 60,000 करोड़ रुपए के घोटाले की आशंका है. यह आंकड़ा रॉयटर्स संवाददाता को आरबीआई से हासिल हुआ है.

रॉयटर्स के डेटा के आधार पर बताया कि बैंकिंग सेक्टर में बैड लोन के मामले पिछले साल कुल 149 अरब डॉलर तक पहुंच चुके हैं. ताजा वित्तीय वर्ष में बैंक लोन फ्रॉड भी तेजी से बढ़कर 176.34 अरब रुपए तक पहुंच चुके हैं. डाटा के अनुसार, 2012-13 में यह आंकड़ा 63.57 अरब रुपए था, जिसमें पीएनबी फ्रॉड शामिल नहीं है.

हालांकि, आरबीआई ने इस रिपोर्ट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. लेकिन जून 2017 में सेंट्रल बैंक ने अपनी फाइनेंशियल स्टेबिलिटी रिपोर्ट में बताया कि वित्तीय संस्थाओं में फ्रॉड के मामले बड़ा रिस्क सेक्टर बनकर उभर रहे हैं.

वहीं दूसरी तरफ सीबीआई ने इस घोटाले से 6,000 करोड़ रुपए का घाटा होने की आशंका जताई है. सीबीआई ने अपनी रिमांड एपलिकेशन में बताया कि नीरव मोदी फर्म के आधिकारिक हस्ताक्षरी हेमंत भट्ट भी जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं.

CBI to seek the custody of 3 Punjab National Bank for 14 days for further investigation on the grounds that some important documents are yet to be recovered, CBI wants to find the modus operandi of crime & ascertain the exact magnitude of crime

ANI

@ANI

In its remand application, CBI claims that the fraud is estimated at Rs 6000 crores, much more than Rs 280 crores reported by the bank. CBI also mentioned that Nirav Modi firm’s authorised signatory Hemant Bhatt is not co-operating in investigation

प्रवर्तन निदेशालय ने भारत में नीरव मोदी के 21 ठिकानों पर छापेमारी की है. इस दौरान कुल 5,674 करोड़ की संपत्ति भी जब्त की गई है. इसमें 25 करोड़ की ज्वेलरी भी शामिल है.

ED conducted further searches at 21 locations across India in case & seized diamonds, gold, precious stones/ metals & jewellery worth Rs 25 crore (Book Value). Total seizure till now is Rs 5674 Crore: Enforcement Directorate

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button