बिहार विधानसभा चुनाव 2020: नितीश ने आरजेडी पर साधा निशाना, दिया ये बड़ा बयान

बिहार विधान सभा चुनाव के बीच सियासी सरगर्मियां तेज हो गयी है।  इस बीच नीतीश कुमार गोपालगंज जिले के भोरे विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे।  यहाँ उन्होंने जनता को सम्बोधित  करते हुए आरजेडी पर जमकर निशाना साधा। 

बिहार विधान सभा चुनाव के बीच सियासी सरगर्मियां तेज हो गयी है।  इस बीच नीतीश कुमार गोपालगंज जिले के भोरे विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे।  यहाँ उन्होंने जनता को सम्बोधित  करते हुए आरजेडी पर जमकर निशाना साधा।  उन्होंने कहा कि लोगों को  पैसा क्या जेल से लाओगे।

हमने बिहार का विकास किया है

कहा किपहले बिहार की क्या हालत थी, अपराध की कितनी घटनाएं थीं, शाम होते ही कोई घर से निकलने की हिम्मत नहीं करता था। और जब आप लोगों ने हम लोगों को मौका दिया तो हमने कानून का राज कायम किया। हमने बिहार का विकास किया है और आगे भी करते रहेंगे।

बिहार में विधानसभा चुनाव हो रहा है. प्रचार प्रसार अपने चरम पर है।  पहले चरण के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी जान से  जुट गए है।  इसके तहत आज मुख्यमंत्री की चार जिलों गोपालगंज, सिवान, पटना और जहानाबाद में पांच रैलियां हैं।

पिछले चुनाव कांग्रेस के प्रत्याशी अनिल कुमार को जीत मिली थी

रैली को संबोधित करने के लिए नीतीश कुमार सबसे पहले गोपालगंज जिले के भोरे विधानसभा क्षेत्र में पहुंच  को सम्बोधित किया। इस सीट से पिछले चुनाव कांग्रेस के प्रत्याशी अनिल कुमार को जीत मिली थी. नीतीश कुमार ने यहां एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में वोट की अपील की।

नीतीश कुमार ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने हर क्षेत्र में काम किया है, पहले बिहार में अपराध का बोलबाला था, लेकिन अब बिहार का स्थान काफी नीचे आ गया है. कोरोना से लड़ाई में भी हमने काम किया है. जबकि पहले कुछ लोग सिर्फ वोट लेते रहते थे, काम नहीं करते थे।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button