बिहार चुनाव: तेजस्वी की होगी ताजपोशी, एग्जिट पोल में एनडीए धराशायी !

राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए मतदान तीन चरणों में पूर्ण हो गया है। अब 10 नवंबर को मतगणना होनी है। इससे पहले सभी दलों के दिल में धक-धक की आवाज के साथ धड़कनें तेज हैं।

बिहार चुनाव। राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए मतदान तीन चरणों में पूर्ण हो गया है। अब 10 नवंबर को मतगणना होनी है। इससे पहले सभी दलों के दिल में धक-धक की आवाज के साथ धड़कनें तेज हैं। आखिर हों भी क्यों न ? सभी दलों के छोटे से लेकर बड़े-बड़े नेताओं तक ने जनसभाएं कर अपनी एड़ी-चोटी का दम जो लगाए थे। ऐसे में सत्ता के चाही तो सभी होंगे। लेकिन जनता ने अपना नेतृत्वकर्ता किसे चुना है, यह तो 10 नवंबर को ही साफ हो पाएगा।

एग्जिट पोलों ने बढ़ाई धड़कनें

मतगणना से पहले से विभिन्न एग्जिट पोलों पर नजर डालें तो एक तरफ जहां यह NDA को झटका देने वाले हो सकते हैं तो वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन को राहत दे सकते हैं। पांच बड़े एग्जिट पोलों की बात करें तो NDA और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है। जिसने सभी की धड़कनें बढ़ा दी हैं। इनके अनुसार जनता रुख तेजस्वी यादव के पक्ष में नजर आ रहा है।

क्या कहते हैं एग्जिट पोल

यदि हम ABP द्वारा किए एग्जिट पोलों को बात करें तो इसमें NDA को 104-128 सीटें, महागठबंधन को 108-131 सीटें और अन्य को 4-8 सीटें मिलने की उम्मीद है। वहीं TV9 की बात करें तो इनके अनुसार 110-120 सीटें नितीश को जबकि 115-125 सीटें महागठबंधन को और 13-18 सीटें अन्य को मिलने की उम्मीद है।
टाइम्स नाउ के एग्जिट पोलों पर नजर डालें तो 116 सीटें नीतीश और 120 सीटें तेजस्वी व 6 सीटें अन्य को मिल मिलेंगी। वहीं REPUBLIC की बात करें तो 91-117 सीटें नीतीश सरकार और 118-138 सीटें तेजस्वी व 3-5 सीटें अन्य को मिल सकती हैं। इसके अतिरिक्त INDIA TODAY के एग्जिट पोलों पर नजर डालें तो 69-91 सीटें NDA और 139-161 सीटें महागठबंधन तथा 6-8 सीटें अन्य को मिलने की उम्मीद है।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button