BJP अपराधियों को बेच रही टिकटः सांसद

rk-singhतहलका एक्सप्रेस

नई दिल्ली। बिहार के आरा से BJP के सांसद आर. के. सिंह ने पार्टी की बिहार यूनिट की जमकर आलोचना की है। सिंह ने बिहार बीजेपी पर आरोप लगाया कि विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के टिकट पैसे लेकर बांटे गए। BJP सांसद ने बिहार बीजेपी के बड़े नेता सुशील कुमार मोदी पर खास तौर से निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मोदी में इतनी अकड़ है कि वे फोन तक नहीं उठाते। बहरहाल, आर. के. सिंह के बगावती सुर को देखते हुए उन्हें मनाने की कोशिश भी शुरू हो गई है।
उन्होंने कहा कि बिहार में सीटिंग MLA का टिकट काट दिया गया और अपराधियों तथा रिश्तेदारों को तरजीह दी गई। उन्होंने कहा कि जिन मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं दिए गए, उनमें कई ऐसे हैं जो इस बार भी पक्के तौर पर जीत हासिल कर सकते थे। बकौल सिंह, इसके पीछे सिर्फ एक ही वजह है, वह यह कि ये लोग बिहार BJP के नेताओं की जी-हुजूरी नहीं कर सकते हैं।

हालांकि फोन छूटने वाले प्रसंग पर सुशील मोदी ने कहा, ‘मैंने लिस्ट देखा, उनका कोई फोन कॉल नहीं था। हो सकता है कि कोई फोन छूट गया हो मुझसे।’ उन्होंने कहा, ‘आर. के. सिंह के लगाए आरोप निराधार हैं। BJP ने अपराधियों को टिकट नहीं दिया है। हर चुनाव के बाद इस तरह के आरोप झेलने पड़ते हैं। यह कोई पहली बार नहीं है।’

आर. के. सिंह ने कहा कि अगर BJP भी अपराधियों और दबदबे वाले नेताओं के रिश्तेदारों को ही टिकट देगी तो लालू और इसमें फिर फर्क क्या रह जाएगा। उन्होंने कहा कि गलत छवि के लोगों के लिए कोई मुझे प्रचार करने के लिए कहे तो यह कभी नहीं हो सकता है। हम कभी वैसे लोगों के लिए प्रचार नहीं कर सकते और देखते हैं कि कौन मुझे प्रचार करने के लिए कहता है।

उन्होंने कहा कि टिकट बंटवारे में गड़बड़ी बिहार की जनता के साथ धोखा है और कोई हैरत की बात नहीं होगी कि कार्यकर्ता भी रोष प्रकट करें। आर. के. सिंह के इस बयान पर BJP प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा कि यह आर. के. सिंह की निजी प्रतिक्रिया है। टिकट बंटवारे में पूरी निष्पक्षता बरती गई है। उम्मीदवारों के नाम पार्टी की केंद्रीय कमिटी ने तय किए हैं। इसलिए, इसमें गड़बड़ी को कोई बात ही नहीं है।

खबर यह भी है कि आर. के. सिंह को मनाने की कवयाद भी शुरू हो चुकी है। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने इस संबंध में राजनाथ सिंह से बात की है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button