BJP के साथ गठबंधन से नाराज JDU सांसद शरद यादव से मिलने पहुंचे

पटना। बिहार में नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ सरकार बनाते ही अटकलें तेज थी कि जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव केंद्र सरकार में मंत्री बन सकते हैं. लेकिन इसी बीच शरद यादव ने दिल्ली में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की है. वहीं उन्होंने शाम 5 बजे अपने घर पर बैठक बुलाई है. इस बीच बीजेपी के साथ गठबंधन के फैसले से नाराज जेडीयू सांसद शरद यादव से मिलने पहुंचे हैं. इनमें वरिष्ठ सांसद अली अलवर और वीरेंद्र कुमार के अलावा पार्टी महासचिव अरुण सिन्हा और जावेद रजा भी शामिल हैं.

इन सभी अटकलों के बीच दिल्ली में वित्त मंत्री अरुण जेटली शरद यादव से मिलेंगे. कहा जा रहा है कि बिहार में गठबंधन के मुद्दे पर दोनों नेताओं के बीच बात हो सकती है. गठबंधन के मुद्दे पर जेटली शरद यादव से बात कर सकते हैं. आपको बता दें कि अरुण जेटली और शरद यादव 1974 से दोस्त हैं. खबर ये भी आ रही है कि शरद यादव को एनडीए सरकार में कोई महत्वपूर्ण भूमिका देकर उन्हें बागवत की राह पर जाने से रोका जा सकता है.

दरअसल, लालू यादव और तेजस्वी यादव लगातार ये दावे कर रहे हैं कि जेडीयू के कुछ विधायक उनके संपर्क में हैं, जो नीतीश और जेडीयू की नीतियों से खफा हैं. ऐसे में तेजस्वी ने आरजेडी को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट का मौका न दिए जाने पर भी ऐतराज जताया है. दूसरी तरफ रांची में पेशी के लिए पहुंच लालू यादव ने भी मीडिया को बताया कि वो शरद यादव से फोन पर बात करेंगे. ऐसे में बीजेपी किसी भी आशंका से पहले शरद यादव को अपने पाले में लेने की कोशिश कर रही है. इस बीच लालू यादव रांची से पटना के लिए रवाना हो चुके हैं.

बैठक में शामिल होने पहुंचे नेता

जेडीयू के महासचिव अरुण सिन्हा और जावेद रज़ा शरद यादव के घर पहुंच गए हैं. वहीं जेडीयू के राज्यसभा सांसद विरेंद्र सिंह भी बैठक में शामिल होने शरद यादव के आवास पहुंच गए हैं. इस बैठक में सांसद अली अनवर भी हिस्सा लेंगे.

सुबह ही की थी बगावत

राज्यसभा सांसद अली अनवर के बाद अब जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव ने नीतीश कुमार के फैसले को गलत बताया है. सूत्रों की मानें, तो शरद यादव का कहना है महागठबंधन तोड़कर बीजेपी के साथ सरकार बनाने का नीतीश का फैसला जल्दबाजी में लिया गया है. इससे बिहार में गलत संदेश जाएगा. आपको बता दें कि जेडीयू में 5 मुस्लिम विधायक हैं, तो वहीं 11 विधायक यादव समुदाय से हैं. हालांकि जेडीयू नेता केसी त्यागी ने शरद यादव से फोन पर बात की है, उन्हें मनाने की कोशिश की है.

जेडीयू के राज्यसभा सांसद अली अनवर ने कहा कि नीतीश कुमार अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर बीजेपी के साथ सरकार बना रहे हैं, लेकिन मेरी अंतरात्मा इस बात को नहीं मानती है. अगर मुझे अपनी बात कहने का मौका मिलेगा, तो मैं पार्टी के मंच पर अपनी बात जरूर रखूंगा.

अली अनवर ने कहा है कि पिछले काफी दिनों से बीजेपी के साथ जाने के संकेत मिल रहे थे, 23 जुलाई को नेशनल काउंसिल की बैठक होनी थी लेकिन रद्द कर दी गई. अगर मैं बैठक में होता तो इस बात को जरूर सामने रखता.

वहीं, शपथ ग्रहण के बाद मुख्मंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार सुबह 11 बजे विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे.

फ्लोर टेस्ट का मौका न दिए जाने पर राजद नेताओं ने तेजस्वी यादव की अगुवाई में देर रात राजभवन तक मार्च किया. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के राज्यपाल के पास संविधान बचाने का ऐतिहासिक मौका है. सरकार बनाने का न्योता नीतीश को देने और शपथ ग्रहण का समय सुबह दस बजे ही कर देने के विरोध में आरजेडी और कांग्रेस के विधायकों ने राजभवन तक मार्च किया.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button