BJP लीडर ने महिला रिपोर्टर से कहा- कोई आपका रेप कर दे तो हम क्या कर सकते हैं?


कहां दिया बयान?
ईश्वरप्पा ने यह बयान एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर की अंतिम यात्रा में दिया। इंस्पेक्टर की शुक्रवार को डकैतों ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी। ईश्वरप्पा के अलावा यहां कई दूसरी पार्टियों के नेता भी पहुंचे थे।
ईश्वरप्पा ने यह बयान एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर की अंतिम यात्रा में दिया। इंस्पेक्टर की शुक्रवार को डकैतों ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी। ईश्वरप्पा के अलावा यहां कई दूसरी पार्टियों के नेता भी पहुंचे थे।
रिपोर्टर ने क्या पूछा था?
कांग्रेस के राज में पुलिसवालों को सिक्युरिटी न दिए जाने के मामले पर ईश्वरप्पा मीडिया से बात कर रहे थे। इसी दौरान लोकल कन्नड़ टीवी चैनल की एक महिला रिपोर्टर ने विपक्ष के लचर रवैए को लेकर सवाल पूछा था। इसी के जवाब में ईश्वरप्पा ने विवादास्पद बयान दिया।
कांग्रेस के राज में पुलिसवालों को सिक्युरिटी न दिए जाने के मामले पर ईश्वरप्पा मीडिया से बात कर रहे थे। इसी दौरान लोकल कन्नड़ टीवी चैनल की एक महिला रिपोर्टर ने विपक्ष के लचर रवैए को लेकर सवाल पूछा था। इसी के जवाब में ईश्वरप्पा ने विवादास्पद बयान दिया।
बाद में क्या दी सफाई?
बयान को लेकर विवाद होते ही ईश्वरप्पा ने सफाई दी। उन्होंने कहा, ”कर्नाटक की महिलाओं को मैं अपनी बहनों के रूप में देखता हूं। हम स्टेट गवर्नमेंट से पूछना चाह रहे हैं कि वह क्या कर रही है? विपक्ष हर वो काम करेगा जिससे महिलाओं की सिक्युरिटी बढ़ सके। मेरे बयान पर कन्फ्यूजन बढ़ाने की कोशिश हो रही है।”
किसने क्या कहा?
> कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा, ”क्या ईश्वरप्पा ने कभी समझदारी भरा बयान दिया है? उनसे ऐसे बयानों के अलावा और क्या उम्मीद की जा सकती है?”
>कर्नाटक के लॉ मिनिस्टर टीबी जयचंद्रा ने कहा, ”विपक्ष के नेता का यह गैरजिम्मेदाराना बयान है। इस तरह के बयान दिखाते हैं कि महिलाओं के प्रति उनका रवैया क्या है? ”
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]