BJP मंत्री के भाई ने महबूबा मुफ्ती को कहे अपशब्द, FIR दर्ज

नई दिल्ली। कठुआ गैंगरेप मर्डर केस में आरोपियों के समर्थन में रैली निकालने के बाद दबाव में जम्मू एवं कश्मीर कैबिनेट से इस्तीफा देने वाले BJP नेता चौधरी लाल सिंह के भाई ने मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को अपशब्द कह डाले. जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने सोमवार चौधरी लाल सिंह के भाई रजिंदर सिंह के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है.

रजिंदर सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वह मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को अपशब्द कहते सुने जा रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने राजिंदर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि उनका यह कृत्य स्वीकार नहीं किया जा सकता.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रजिंदर सिंह एक छोटी सी रैली को संबोधित कर रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि वह अपने वाहन की छत पर बैठे हुए हैं और नारे लगवा रहे हैं.

उनके सामने मैदान में बैठे कुछ लोगों के हांथ में तिरंगा भी है और वे रजिंदर सिंह के नारों पर महबूबा मुफ्ति के लिए हाय-हाय के नारे लगा रहे हैं. लेकिन नारे लगवाते लगवाते रजिंदर सिंह मुख्यमंत्री के लिए ऐसी बातें कह गए, जो अमर्यादित हैं.

जम्मू एवं कश्मीर के पुलिस महानिदेशक एसपी वैद ने रजिंदर सिंह के खिलाफ केस दर्ज होने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया चौधरी राजिंदर सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और इसमें आगे की कार्रवाई की जाएगी.

वहीं उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा, ‘यह अस्वीकार्य भाषा है, जो महबूबा मुफ्ती के खिलाफ इस्तेमाल की गई है. मैं इसकी आलोचना करते हुए पुलिस से उस व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करता हूं.’

बता दें कि चौधरी लाल सिंह के अलावा राज्य कैबिनेट में शामिल रहे भाजपा के एक अन्य मंत्री चंद्र प्रकाश गंगा को भी कठुआ केस के आरोपियों के समर्थन में हिंदू एकता मंच द्वारा आयोजित एक रैली में शामिल होने के बाद दबाव में मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button