BJP से जुड़े सुधींद्र कुलकर्णी पर शिव सैनिकों ने पोती स्याही

Sudheendra-Kulkarniतहलका एक्सप्रेस, मुंबई। ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन, मुंबई के अध्यक्ष सुधींद्र कुलकर्णी पर शिव सेना के कार्यकर्ताओं ने स्याही फेंक दी। सुधींद्र ने खुद इस बात की पुष्टि की कि उनके ऊपर स्याही फेंकने वाले शिव सेना के ही कार्यकर्ता थे। सुधींद्र ने पाकिस्तानी नेता खुर्शीद महमूद कसूरी की लिखी किताब के विमोचन के कार्यक्रम में उन्हें आमंत्रित किया है। यह कार्यक्रम मुंबई में होना है।

इसी कार्यक्रम के विरोध में शिव सेना कार्यकर्ताओं ने सुधींद्र के साथ ऐसा सलूक किया। गौरतलब है कि खुर्शीद पाकिस्तानी राजनीतिज्ञ हैं, जो परवेज मुशर्रफ के कार्यकाल में 2002 से 2007 के बीच विदेश मंत्री रहे थे। हालांकि, सुधींद्र ने कहा कि कार्यक्रम होकर रहेगा और इसमें खुर्शीद शामिल भी होंगे।

सुधींद्र ने बताया कि वह अपने घर से बाहर निकल कर कार में बैठे ही थे कि तभी शिव सेना के कार्यकर्ता उनके पास आए। शिव सेना कार्यकर्ताओं ने सुधींद्र को कार से बाहर आकर बात करने के लिए कहा। जैसे ही सुधींद्र कार से बाहर आए तो शिव सेना कार्यकर्ता बोले, ‘हमने आपको खुर्शीद को आमंत्रित करने के लिए मना किया था, लेकिन फिर भी आप ऐसा कर रहे हैं। अब देखिए हम आपको साथ क्या करते हैं…।’

यह कहते हुए शिव सेना कार्यकर्ताओं ने उनके ऊपर स्याही और काला ऑइल पेंट फेंक दिया। हालांकि, सुधींद्र कुलकर्णी ने कहा है कि इस विरोध के बावजूद वह इस कार्यक्रम को आयोजित करेंगे और कार्यक्रम में खुर्शी महमूद को आमंत्रित भी करेंगे। सुधींद्र के मुताबिक सरकार ने उनके कार्यक्रम और खुर्शीद महमूद को सुरक्षा देने का वादा भी किया है। रोचक बात यह है कि शिव सेना महाराष्ट्र की सरकार में बीजेपी के साथ है।

एक तरफ महाराष्ट्र सरकार सुरक्षा का वादा कर रही है, दूसरी ओर सरकार में शामिल पार्टी के कार्यकर्ता इस तरह से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे पहले शिव सेना नेताओं और कार्यकर्ताओं के विरोध के चलते बीते दिनों मुंबई में प्रस्तावित पाकिस्तानी ग़ज़ल गायक गु़लाम अली का कार्यक्रम भी इसके आयोजकों ने रद्द कर दिया था। शिव सेना के मुताबिक भारत में पाकिस्तानी कलाकारों को काम करने का मौका नहीं दिया जाना चाहिए।

हालांकि, मुंबई में शिव सेना के विरोध के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ग़ुलाम अली को अपने-अपने राज्य में कार्यक्रम के लिए आमंत्रण दिया, जिसे ग़ुलाम अली ने स्वीकार कर लिया।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button