सुल्तानपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बीजेपी के जिला अध्यक्ष ने की बैठक

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ आरए. वर्मा की अध्यक्षता में पार्टी के जिला कार्यालय पर जिला पदाधिकारियों की मंथन बैठक आयोजित हुई।

सुल्तानपुर।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ आरए. वर्मा की अध्यक्षता में पार्टी के जिला कार्यालय पर जिला पदाधिकारियों की मंथन बैठक आयोजित हुई। क्षेत्रीय पदाधिकारियों एवं जिला पदाधिकारियों की मौजूदगी में हुई इस बैठक में महेश चन्द्र श्रीवास्तव के पार्टी का दूसरी बार काशी क्षेत्र के अध्यक्ष बनने के बाद 4 जनवरी 2021 को सुल्तानपुर जिले में उनके प्रथम आगमन पर स्वागत की रूपरेखा भी तैयार की गई। क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चन्द्र श्रीवास्तव का जिला आगमन पर एक दर्जन से अधिक स्थानों टोल प्लाजा अलीगंज, साहाबाबाद , आजाद पार्क बस स्टेशन, टेड़ुहई , कटका , भटमई , डाकखाना चौराहा,दरियापुर तिराहा एवं पयागीपुर में भाजपा पदाधिकारियों और मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके लिए सभी को जिम्मेदारियां सौंपी गई।

भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष महेश चन्द्र श्रीवास्तव 4 जनवरी को 12:30 बजे जिले में पहुंचने के बाद सीधे पार्टी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संतबख्श सिंह चुन्नू के संयोजन में श्री सुभाष इंटर कॉलेज पलिया में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होगे। तत्पश्चात क्षेत्रीय अध्यक्ष पार्टी के जिला कार्यालय पर आयोजित जिला पदाधिकारियों , मण्डल अध्यक्ष ,मण्डल प्रभारी एवं ब्लाक संयोजक आदि के साथ बैठक करेंगे। भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष कार्यकर्त्ताओं से परिचय के साथ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तैयारियों की समीक्षा बैठक भी करेंगे। तत्पश्चात क्षेत्रीय अध्यक्ष जनप्रतिनिधियों के साथ एवं अंत में कोर कमेटी की बैठक होगी।

ये भी पढ़े-झांसी: तमंचा लगा कर छेड़खानी कर रहे युवक की लाइव पिटाई का वीडियो हुआ वायरल

भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ आरए. वर्मा ने बैठक में कहा कि पार्टी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में जीत का परचम फहराने के लिए एक- एक सीट पर पूरी रणनीति बनाकर उतरेगी। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान से लेकर ब्लाक प्रमुख एवं जिला पंचायत अध्यक्ष पार्टी का बने इसके लिए पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरेगी। इसके लिए कार्यकर्त्ता पूरे दमखम के साथ तैयार रहे। जिला उपाध्यक्ष रामभवन मिश्रा ने बैठक में धान क्रय केन्द्र की स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कार्यकर्त्ता व पदाधिकारी संगठन को मजबूत करने के साथ किसानों की समस्या से अवगत होते हुए अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराए।बैठक के अंत में अनुसूचित मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष जानकी प्रसाद, भाजपा, जिला मंत्री राजित राम की माँ एवं भाजपा नेता इन्द्रदेव मिश्रा के पिता जी के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना प्रकट की गयी।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button