अमरोहा : दीपावली से पहले बरसी मां लक्ष्मी की कृपा, चांदी के सिक्के एवं आभूषण से भरा कलश मिला, मची लूट

दीपावली पर न जाने कितने लोग माँ लक्ष्मी को खुश करने के लिए अनगिनत टोटके अपनाते है। लेकिन यूपी के अमरोहा में एक व्यक्ति पर माँ लक्ष्मी की कृपा हो गयी है। उसे खेत में चांदी के सिक्कों से भरा कलश मिलने के बाद इलाके में लूट मच गई।

दीपावली पर न जाने कितने लोग माँ लक्ष्मी को खुश करने के लिए अनगिनत टोटके अपनाते है। लेकिन यूपी  के अमरोहा में एक व्यक्ति पर माँ लक्ष्मी की कृपा हो गयी है। उसे खेत में चांदी के सिक्कों से भरा कलश मिलने के बाद इलाके में लूट मच गई। 

खेत से चांदी के सिक्के एवं आभूषण मिलने के बाद गांव के लोगों ने खेत में धावा बोल दिया।  इसके बाद लोग सिक्के ले-लेकर भागने लगे। इस दौरान कुछ लोगों को तो सिक्का मिला लेकिन कुछ खाली हाथ रह गए।

किसी-किसी के हाथ में सिक्के नहीं लगे तो वह मिट्टी लेकर भागने लगे

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमरोहा ज‍िले के रहरा थाना क्षेत्र के गंगेश्वरी गांव के एक किसान के खेत में ट्रैक्टर से जुताई का काम हो रहा था।  इस दौरान चांदी के सिक्के तथा आभूषण से भरा कलश मिला. जैसे ही यह खबर गांव में फैली। गांव के लोगों ने खेत पहुंचकर लूट मचा दी. लोग सिक्के ले-लेकर भागने लगे।  इस दौरान किसी-किसी के हाथ में सिक्के नहीं लगे तो वह मिट्टी लेकर भागने लगे।

ये भी पढ़े-क्या दिवाली के पटाखों से बढ़ता है प्रदूषण? जानिए क्या है सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन?

मामला आगे बढ़ा तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पहुंचकर 13 सिक्के और एक किलो 680 ग्राम आभूषण बरामद कर लिया। इसके बाद पुलिस ने जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेज दी। ये सिक्के साल 1860 एवं 1902 के सिक्के बताए जा रहे हैं।  इन सिक्कों पर विक्टोरिया की फोटो दिखाई पड़ रही है।

ट्रैक्टर से खेत जोत रहे नाजिम ने चांदी के सिक्के तलाशने शुरू किया

गांव के जिस किसान के खेत में चांदी का कलश मिला। उसका नाम शौकत अली है।  उन्होंने नाजिम को अपने खेत में ट्रैक्टर से जुताई के लिए बुलवाया था। इस दौरान ट्रैक्टर के हल में एक कलश फंस गया। यह कलश मिट्टी से बाहर निकलकर वहीं लुढ़क गया और चांदी के सिक्के एवं जेवर खेत में बिखर गए।  ट्रैक्टर से खेत जोत रहे नाजिम ने चांदी के सिक्के तलाशने शुरू किया।

इस खबर के बारे में पता लगते ही पास के खेतों में काम कर रहे लोग सिक्के तलाशने के लिए खेत की मिट्टी भरकर घरों में ले जाने लगे। पहले तो पुलिस ने मामले को हल्के में लिया लेकिन जब अगले दिन अखबार में खबर प्रमुखता से प्रकाशित हुई तो पुलिस क्षेत्राधिकारी सतीश चंद पांडेय के नेतृत्व में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

पुलिस ने खेत मालिक के बेटे के घर से 13 सिक्के बरामद किए। खेत स्वामी के घर से एक किलो 680 ग्राम आभूषण भी बरामद हुए. इस मामले में किसी व्यक्ति को फिलहाल गिरफ्तार नहीं किया गया है। अभी पुरातत्व विभाग को मामले की सूचना दी गई। अब जो अधिकारी कहेंगे, उसके आदेश पर ही अगली कार्रवाई की जाएगी।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button