BO: आयुष्मान की फिल्म ने लगाई सेंचुरी, इतना हुआ फिल्म का कुल बिजनेस

आयुष्मान खुराना स्टारर बाला की शानदार कमाई बरकरार है. एक हफ्ते में 70 करोड़ की बंपर कमाई के बाद दूसरे हफ्ते भी फिल्म की शुरुआत अच्छी रही. पिछले एक हफ्ते से बाला सिनेमाघरों में जमीं है. अब आठवें दिन बाला ने लगभग चार करोड़ का कारोबार किया है.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन साझा किया है. रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने दूसरे हफ्ते के पहले शुक्रवार को 3.76 करोड़ का बिजनेस किया. इसे मिलाकर फिल्म का टोटल कलेक्शन 76 करोड़ हो गया है. 8 नवंबर को रिलीज बाला ने पहले दिन शुक्रवार को 10.15 करोड़, शनिवार को 15.73 करोड़, रविवार को 18.07 करोड़, सोमवार को 8.26 करोड़, मंगलवार को 9.52 करोड़, बुधवार को 5.20 करोड़, गुरुवार को 5.31 करोड़ का कलेक्शन किया था.

taran adarsh

@taran_adarsh

is steady… Biz should gather momentum on [second] Sat and Sun… Multiplexes should witness substantial growth, taking it closer to ₹ 100 cr mark… [Week 2] Fri 3.76 cr. Total: ₹ 76 cr. biz.

167 people are talking about this

taran adarsh

@taran_adarsh

is fantastic… Plexes were super-strong… Collects in same range as [Week 1: ₹ 72.20 cr]… Should score at multiplexes in Week 2… Fri 10.15 cr, Sat 15.73 cr, Sun 18.07 cr, Mon 8.26 cr, Tue 9.52 cr, Wed 5.20 cr, Thu 5.31 cr. Total: ₹ 72.24 cr. biz.

307 people are talking about this

बाला ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन में सौ करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. आयुष्मान ने फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को साझा करते हुए लोगों को धन्यवाद दिया. अमर कौशिक के निर्देशन में बनीं बाला के पिछले आंकड़ों को देखें तो फिल्म ने वीकेंड्स पर जबरदस्त कलेक्शन किया था.

इन दो फिल्मों से है बाला की टक्कर?

इस हफ्ते सिद्धार्थ मल्होत्रा-रितेश देशमुख और तारा सुतारिया स्टारर मरजावां और नवजुद्दीन सिद्दीकी-अथिया शेट्टी स्टारर मोतीचूर चकनाचूर रिलीज हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मरजांवा को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म की कमाई भी शानदार रही. इन दो फिल्मों के सामने बाला को मिलने वाला स्क्रीन स्पेस मायने रखता है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button