गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर मिली बम की सूचना, मचा हड़कंप

गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर बम की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। डॉग स्क्वायड,बम निरोधक दस्ता, जीआरपी, आरपीएफ और कई थानों की फोर्स तत्काल मौके पर पहुंचकर यात्रियों के आवागमन को बंद करा दिया।

गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर बम की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। डॉग स्क्वायड,बम निरोधक दस्ता, जीआरपी, आरपीएफ और कई थानों की फोर्स तत्काल मौके पर पहुंचकर यात्रियों के आवागमन को बंद करा दिया। वही संदिग्ध स्थान की पहचान कर उसे रस्सी के माध्यम से बैरिटेक करते हुए अनाउंसमेंट के जरिए यात्रियों को उधर नहीं आने की अपील की गई।

लगभग 20 से 25 मिनट की कड़ी मशक्कत और जांच पड़ताल में पाया गया कि लावारिस बैग में कोई भी ज्वलनशील पदार्थ या बम नहीं था। उसके बाद वहां मौजूद अधिकारियों और लोगों ने राहत की सांस ली। कोरोना महामारी के बीच रेलवे द्वारा दर्जनों ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। जिसको देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर आरपीएफ, जीआरपी, डॉग स्क्वायड और सिविल पुलिस ने किया मॉक ड्रिल किया था। गोरखपुर कोविड 19 की महामारी के बीच रेलवे द्वारा कई दर्जन ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया है। ऐसे में रेलवे यात्रियो की सुरक्षा के लिये चाक चौबंद व्यवस्था करने में लगी हुई है। साथ ही आने वाले दशहरा दीपावली और छठ के महापर्व के मद्देनजर यात्रियो की सख्या में होने वाली बढ़ोतरी को देखते हुए एवं आमजन की सुरक्षा के लिए आज जीआरपी आरपीएफ और उत्तर प्रदेश पुलिस ने संयुक्त रुप से मॉक ड्रिल का आयोजन किया था। जिसमें डाग स्क्वायड की मदद से लावारिस वस्तुओं की सघनता से जांच की गई और एक लावारिस बैग से बम होने के अंदेशा में सबसे पहले उस स्थान को रस्सी के माध्यम से बैरिकेट किया गया।

उसके बाद अनाउंसमेंट के जरिए यात्रियों से उधर ना आने की अपील की गई और तत्काल इसकी सूचना आसपास के थाना प्रभारियों को दी गई साथी फायर ब्रिगेड को भी इसकी जानकारी दी गई मौके पर तत्काल कई थाने की फोर्स अग्निशमन विभाग और डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता, जीआरपी और आरपीएफ खुफिया विभाग ने मौके पर पहुंच कर बम निरोधक दस्ते की मदद से उस लावारिस बैग की सघनता के साथ जांच पड़ताल की गई। और लगभग 20 से 25 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया कि बैग में किसी भी प्रकार का कोई भी संदिग्ध वस्तु या बम नहीं है। तब जाकर वहा मौजूद अधिकारियों और यात्रियो ने राहत की सांस ली।
इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य पूरी तरीके से यात्रियों की सुरक्षा को लेकर किया गया था। ताकि किसी भी प्रकार की कोई अनहोनी घटना के बाद उस पर पूरी तरीके से काबू पाया जा सके।

इस मौके पर जीआरपी,आरपीएफ,डाग स्क्वायड, खुफिया विभाग,अग्निशमन विभाग के साथ भारी संख्या में कई थानों की फोर्स मौजूद रही। वही गोरखपुर के जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक बृजभान पांडेय ने बताया कि त्योहारों और यात्रियों के भीड़भाड़ को देखते हुए इस तरह का आयोजन किया गया था। जो की सफल रहा इस तरह के आयोजनों से किसी भी तरफ की अनहोनी होने पर तत्काल उस पर काबू करने के साथ ही लोगों को सहायता उपलब्ध कराने में काफी मदद मिलती है।

रिपोर्ट- अंकित श्रीवास्तव 

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button