BOSS का दिल आने पर HR से चैनल की CEO बनी इंद्राणी ने बेटी को बताया था बहन, पढ़ें शीना वोरा मर्डर केस की पूरी मिस्ट्री

indrani1तहलका एक्सप्रेस प्रतिनिधि

मुंबई। साल 2012 में हुए शीना वोरा हत्याकांड में मुंबई पुलिस के हिरासत में मौजूद स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ पीटर मुखर्जी की पत्नी इंद्राणी मुखर्जी कई चौकाने वाले खुलासे कर रही है। पुलिस इंद्राणी को उसके होमटाउन गुवाहाटी ले जानी की तैयारी में है। पुलिस की एक टीम कोलकाता के लिए भी रवाना कर दी गयी है, जहां पर इंद्राणी के पूर्व पति संजीव खन्ना को गिरफ्तार कर लिया गया है। मंगलवार को पुलिस ने इंद्राणी व उसके ड्राईवर श्याम राय को गिरफ्तार किया था। बता दें कि इन्द्राणी मुखर्जी की पीटर से शादी होने के बाद उन्हें एचआर कंसल्टेंट से सीधे चैनल का सीईओ बना दिया गया था।

दोनों को अदालत ने 31 अगस्त तक पुलिस रिमांड में भेज दिया है। मुंबई पुलिस ने मीडिया कंपनी INX की CEO रह चुकी इंद्राणी मुखर्जी को शीना वोरा की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में इंद्राणी ने कुछ अहम खुलासे किये हैं, सूत्रों के मुताबिक़ शीना को 2012 में मुंबई के खार इलाके से किडनैप कर कार में ही उसकी हत्या कर दी गयी थी। पुलिस उसी कार की तलाश में जुटी है।

शीना के भाई मिखाइल बोरा का कहना है कि वो आने वाले 31 अगस्त तक अपनी मां इंद्रानी के बयान का इंतजार करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर वो सच बातें बताती है तो ठीक है, नहीं तो वो खुद मीडिया को पूरी सच्चाई बताएंगे। वहीं इंद्राणी पुलिस की पूछताछ में मदद नहीं कर रही हैं। पुलिस के मुताबिक इंद्राणी ने शीना की हत्या के लिए कॉन्ट्रैक्ट किलर को बुलाया था। पुलिस अब उस कांट्रेक्ट किलर की तलाश में जुट गयी है।

कौन है इंद्राणी मुखर्जी :

स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ पीटर मुखर्जी की पत्नी इंद्राणी मुखर्जी की शादी 2002 में हुई थी। पीटर मुखर्जी ने इंद्राणी से दूसरी शादी की थी। शादी के समय पीटर 46 और इंद्राणी 30 वर्ष की थी। पीटर के कुल पांच संतान हैं। बता दें कि पीटर और इंद्राणी की शादी के बाद कोई संतान नहीं हुई, ये उनकी पहली शादी की संतानें हैं। वहीं इंद्राणी मुखर्जी की पहली शादी से उन्हें दो बच्चे हुए थे। जिसमें उनका बेटा मिखाइल बोरा और बेटी शीना बोरा है।

इन दोनों के जन्म के बाद इंद्राणी ने कोलकाता के बिजनेसमैन संजीव खन्ना से शादी की। उस शादी से उन्हें एक बेटी विधि हुई। विधि जब छह साल की थी तब इंद्राणी मुखर्जी ने पीटर मुखर्जी से शादी कर ली और वो विधि को लेकर पीटर मुखर्जी के साथ रहने लगी। दूसरी तरफ पीटर मुखर्जी की पहली शादी से दो बेटे हैं।

इंद्राणी और पीटर की शादी के बाद पेंच फंसना तब शुरू हुआ जब इंद्राणी ने अपनी संतानों के बारे में पीटर को सही जानकारी ही नहीं दी। शीना को उसने अपनी बेटी की जगह बहन बताया था। सबसे बड़ा सवाल इस बात को लेकर खड़ा हुआ है कि आखिर शीना बोरा के पिता कौन हैं?

बताया यह भी जा रहा है कि इंद्राणी की बेटी शीना बोरा और पीटर मुखर्जी के बेटे राहुल के बीच करीबी संबंध थे। दोनों के बीच नजदीकियों की खबर इंद्राणी मुखर्जी और पीटर मुखर्जी को भी थी। राहुल को इस बात की खबर थी कि जिस शीना को इंद्राणी मुखर्जी की बेटी है। राहुल ने इस बारे में अपने पिता पीटर मुखर्जी को बताया भी था।

एचआर कन्सलटेंट से सीईओ तक का सफर :

एचआर कन्सलटेंट रहीं इंद्राणी आईएनएक्स मीडिया की पूर्व सीईओ भी रह चुकी हैं। इंद्राणी INX मीडिया की CEO रह चुकी हैं। इंद्राणी ने न्यूज समेत कई चैनल लांच किए। पीटर ने 2007 में 9X चैनल शुरू किया। इस कंपनी में वे खुद चेयरमैन बने और इंद्राणी को सीईओ बनाया। 9X चैनल, INX मीडिया और INX न्यूज़ को जोड़कर शुरू किया गया था। 2009 में दोनों ने कंपनी से इस्तीफ़ा दे दिया।

जब प्यार चढ़ा परवान और एचआर से सीधे बनी चैनल की सीईओ :

आईएनएक्स मीडिया की सीईओ होने के पहले इंद्राणी स्टार इंडिया में एचआर थी। उस समय उनके बॉस पीटर हुआ करते थे। स्टार इंडिया में रहते हुए ही दोनों के बीच प्यार हुआ। कुछ साल तक डेटिंग करने के बाद पीटर ने इंद्राणी को प्रपोज़ किया।

आखिर मर्डर मिस्ट्री का क्या है राज :

2012 में शीना वोरा के मर्डर मामले में अभी कई पेंच अधूरे हैं। अभी पुलिस की तफ्तीश की दिशा महज इंद्राणी के बयानों पर टिकी हुई है, लेकिन बताया यह भी जा रहा है कि इंद्राणी पुलिस पूछताछ में पूरी तरह सहयोग नही कर रही है। इस मर्डर मिस्ट्री को लेकर तरह-तरह की बाते की जा रही हैं। अहम सवालों पर अगर गौर करें तो शीना का मर्डर या तो पीटर के बेटे और उसके बीच की नजदीकियां हो सकती हैं। पुलिस इस बात का भी दावा कर रही है कि चैनल में मौजूद रहने के दौरान पीटर और इंद्राणी ने काफी पैसों का वारा-न्यारा किया था, जिन्हे अपने रिश्तेदारों में बांट दिया था।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक इंद्राणी ने एक मोटी रकम अपनी बेटी शीना बोरा को भी दी थी जिसे बाद में शीना बोरा ने वापस लौटाने से इंकार कर दिया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक शीना बोरा के मर्डर की एक वजह यह भी हो सकती है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button