बुलंदशहर: पुलिस कस्टडी में प्रेमी की मौत!, पुलिस पर परिजनों ने लगाए ये गंभीर आरोप…

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में गैर-जातीय की युवती के साथ फरार हुए प्रेमी युवक ने खुर्जा थाने में फांसी लगाकर जान दे दी।

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में गैर-जातीय की युवती के साथ फरार हुए प्रेमी (Boyfriend) युवक ने खुर्जा थाने में फांसी लगाकर जान दे दी। इतना ही नहीं, आनन-फानन में पुलिस ने मृतक का सुबह अंतिम संस्कार भी कर दिया। प्रेमी युवक के परिजनों ने खुर्जा कोतवाली में युवक की मौत होने और पुलिस पर ही ग्रामीणों के साथ मिलकर युवक का बिना परिजनों को जानकारी दिये अंतिम संस्कार करने का आरोप लगाया और कार्रवाई की मांग की है। हालांकि, बुलंदशहर के एसएसपी ने दावा किया है कि प्रेमी युवक को कल ही परिजनों को सपुर्द कर दिया गया था, युवक ने घर पर आत्महत्या की है और परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया।

एसएसपी की मानें तो पुलिस पर लगे आरोपों के चलते मामले की मजिस्ट्रेट जांच कराकर कार्रवाई करने का दावा कर रहे हैं। बड़ा सवाल यह है कि प्रेमी (Boyfriend) युवक का पोस्टमार्टम क्यों नहीं कराया गया। हालांकि, थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज मामले का खुलासा कर सकती है, मगर पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को लेकर चुप्पी साधे हुआ है।

ये भी पढ़ें – जानिए क्यों शनिवार के दिन खिचड़ी जरूर खाना चाहिए, होता है बहुत शुभ

Boyfriend के परिजनों ने लगाया पुलिस पर आरोप

दरअसल, मामला बुलंदशहर के कनैनी गांव का है, जहां के निवासी मृतक युवक सोनू की मां ने चीख-चीखकर रोते हुए पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रेमी (Boyfriend) सोनू की मां और उसके भाई की माने तो सोनू गांव की ही एक गैर-जातीय युवती से प्रेम करता था और उसे लेकर फरार हो गया था। पुलिस ने उसे पकड़कर थाने में रखा था।

ये भी पढ़ें – बिजनोर : सपा कार्यकर्ताओं पर मुक़दमे लगाना दुर्भाग्यपूर्ण : सरफ़राज़ सिद्दीक़ी

पुलिस कस्टडी में Boyfriend की मौत!

आरोप है कि खुर्जा कोतवाली नगर पुलिस की कस्टडी में प्रेमी (Boyfriend) सोनू की मौत हो गयी और खुर्जा पुलिस आनन-फानन में शनिवार की सुबह सोनू के शव को लेकर श्मशान घाट पहुंची और गांव के कुछ लोगों को बुलाकर चुपचाप अंतिम संस्कार कर दिया गया। सोनू के परिजनों की माने तो पुलिस ने ग्रामीणों से मुंह न खोलने के लिए दबाव भी डाला और गांव से निकलवाकर उनका बहिष्कार करने तक की धमकी दिलाई गई।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : किसान आन्दोलन को बदनाम करने की कोशिश कर रही है सरकार-अजय कुमार ‘लल्लू’

Boyfriend की मौत की मजिस्ट्रेट जांच कर कार्रवाई करने का दावा

वहीं, बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह की मानें तो 6 दिसंबर को जिस युवती को लेकर सोनू फरार हुआ था, उसकी दो दिन बाद शादी होने वाली थी। सोनू के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। पुलिस ने 10 दिसंबर को प्रेमी युगल (Boyfriend-Girlfriend) को बरामद कर लिया और पीड़िता के न्यायालय में 164 के बयान कराए गए, जिसमें प्रेमिका ने प्रेमी के खिलाफ कोई कार्रवाई न करने व अपने ही परिजनों के साथ जाने की बात कही थी, जिसके बाद प्रेमी युवक सोनू को परिजनों के शुक्रवार देर रात ही सुपर्द कर दिया गया था। बुलंदशहर के एसएसपी पुलिस कस्टडी में मौत के मामले में अब एसडीएम खुर्जा और एसपी की दो सदस्यीय जांच टीम गठित कर मजिस्ट्रेट जांच कर कार्रवाई करने का दावा कर रहे हैं।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button