BRD अस्पताल में बच्चों की मौत जारी, 24 घंटों गई 10 की जान

मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. पी के सिंह ने बताया कि पीडियाट्रिक वार्ड के एनआईसीयू में 17 बच्चे और पीआईसीयू जनरल पीडियाट्रिक वार्ड में 32 बच्चे भर्ती किये गए. इस अवधि में एनआईसीयू में कुल 118 और पीआईसीयू में 214 बच्चे भर्ती हैं.
कुल भर्ती 332 बच्चों में से 10 बच्चों की मृत्यु हो गई है. इनमें से एक बच्चे की मौत इंसेफ्लाइटिस के कारण हुई है. जबकि बाकी बच्चे दूसरी बीमारियों से पीड़ित थे. एक बच्चे की मौत एईएस से हुई है
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सिंह ने बताया कि जेई और एईएस के 13 नए मरीज इलाज के लिए भर्ती हुए. उन्होंने बताया कि विभिन्न वार्डों में तीन सितंबर को नौ बच्चों की मौत हुई जबकि चार सितंबर को 15 अन्य बच्चों की मौत हुई.
5 सितंबर को हुई मौत के इन आकंड़ों के बाद इस साल बच्चों की मौत की संख्या 1351 हो गई है. सिंह ने बताया कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज में सुविधाओं को सुधारने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं.
बता दें कि अगस्त महीने की शुरुआत में बीआरडी अस्पताल से दर्दनाक घटना सामने आई थी. ऑक्सीजन की कमी के चलते 60 से ज्यादा मासूमों ने दम तोड़ दिया था. जिसके बाद योगी सरकार की काफी आलोचना हुई थी. मगर, अगस्त के बाद सितंबर में भी हर दिन बड़ी संख्या में बच्चों की मौत हो रही हैं.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]