BREAKING NEWS सपा सरकार ने की राज्यपाल राम नाईक को हटाने की मांग

ram-naik upतहलका एक्सप्रेस

लखनऊ। यूपी में पिछले कई दिनों से सपा सरकार और राज्यपाल राम नाईक के बीच ‌‌खींचातानी चल रही है। वहीं सोमवार को सपा सरकार के सचिव रामगोपाल यादव ने प्रेस कांफ्रेस में राज्यपाल राम नाईक की जमकर निंदा की।

रामगोपाल यादव ने पत्रकारों से कहा कि यूपी के राज्यपाल लगातार सरकार के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। यूपी की कानून-व्यवस्‍था पर राम नाईक रोज अखबारों और सामाजिक कार्यक्रम में बयान देते हैं। रामगोपाल ने क‌हा कि राज्यपाल अपने पद की गरिमा को खो रहे हैं। रामगोपाल यादव ने कहा कि राम नाईक गृहमंत्री की तरह प्रदेश की कानून व्यवस्‍था पर बयान देते हैं।

यादव ने आगे कहा कि दादरी की घटना पर राज्यपाल कुछ भी नहीं बोले थे। रामगोपाल यादव ने कहा कि हर चीज की सीमा होती है। राज्यपाल राम नाईक ऐसे कार्यक्रम में जाकर बयान देते हैं जैसे वो आरएसएस के कार्यकर्ता हों।

‘ज्ञान देने का शौक है तो केंद्र सरकार मंत्री बना दें’: रामगोपाल यादव

राज्यपाल राम नाईक राज्य सरकार से हुई हर बात को सार्वजनिक कर देते हैं। यहां तक की राज्यपाल मुख्यमंत्री से हुई निजी मुलाकात को भी सार्वजनिक कर देते हैं। ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब राज्यपाल राम नाईक राज्य सरकार के खिलाफ कोई बयान ना दें।

सपा के महासचिव रामगोपाल यादव ने इस प्रेस कांफ्रेस में केंद्र सरकार से राम नाईक को पद से हटाने की बात भी कही। रामगोपाल यादव ने कहा कि अगर राम नाईक को ज्ञान देने का इतना ही शौक है तो केंद्र सरकार उन्हे अपने मंत्रिमंडल में मंत्री के पद पर बैठा दें। देश में दूसरे किसी भी राज्य के राज्यपाल इस तरह से सरकार के खिलाफ बयान नहीं देते।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button