बीएसएनएल ने लांच किया अब तक का सबसे सस्ता प्रीपेड रिचार्ज

भारत संचार निगम लिमिटेड ने हाल ही में अपना सबसे सस्ता प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च कर दिया है जिसके बाद विरोधी कंपनियां हरकत में आ गयी है।

अगर आप मोबाइल के रिचार्ज पर हर महीने के खर्च से परेशान है तो ये खबर आपके लिए है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने लोगों के लिए अब तक का सबसे सस्ता प्रीपेड रिचार्ज प्लान लेकर आयी है जिसके लिए आपको सिर्फ 47 रूपए देने होंगे और आपको 1 महीने के लिए प्रतिदिन 1 GB डाटा, अनलिमिटेड कलिंग के साथ-साथ 100 SMS भी मिलेंगे।

ये भी पढ़ें-इन लक्षणों को भूलकर भी न करें नजरअंदाज, हार्ट अटैक का हो सकता है संकेत

सिर्फ 47 रुपये में मिलने वाले इस प्लान के तहत बीएसएनएल (BSNL) यूजर्स को 28 दिन अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोजाना 1 GB इंटरनेट और 100 SMS मिलेंगे. माना जा रहा है कि बीएसएनएल (BSNL) के इस छोटे रिचार्ज कूपन से एयरटेल, जियो और वोडाफोन-आइडिया (Vi) के लिए कॉम्पिटिशन बढ़ने वाला है.बीएसएनएल (BSNL) के इस ऑफर को कुछ लोग मास्टरस्‍ट्रोक भी बता रहे हैं.

अगर दूसरी कम्पनीज के रिचार्ज ऑफर्स पर नजर डालें तो प्राइवेट टेलिकॉम कंपनी एयरटेल 100 रुपये से कम कीमत में दो प्रीपेड प्लान ऑफर कर रही है. पहला 79 रुपये और दूसरा 49 रुपये का है. इन दोनों प्लान्स में यूजर्स को महज 200MB का ही डेटा मिल पाता है. जबकि जियो ने 51 रुपये और 21 रुपये वाले प्लान ऑफर किए हैं, लेकिन ये दोनों ही टॉप-अप प्लान्स हैं जिसमें कोई वैलिडिटी नहीं मिलती. इसी तरह वोडाफोन-आइडिया भी 48 रुपये और 98 रुपये को दो प्लान्स ऑफर करती है.गौर करने वाली बात ये है की जितना फायदा बीएसएनएल (BSNL) दे रही है बाकी कम्पनीज उसके इर्द गिर्द भी नहीं आ पाती है।

Note- The UP Khabar एक नया शो ला रहा है, जिसका नाम ‘जनता रिपोर्टर’ है। इस शो में हम आपके क्षेत्र की समस्याओं को आपके ही जरिए सरकार तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे। इस शो में आपको बस अपने मोबाइल फोन से अपने क्षेत्र की समस्याओं का वीडियो बनाकर हमें अपने नाम और पते के साथ इस WhatsApp (9559209076) नंबर पर फॉरवर्ड करना है। साथ ही हमारे यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब करके अपनी आवाज़ को बुलंद करें।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button