By-Election Results 2017: 10 में से 5 पर बीजेपी और 3 सीटो पर कांग्रेस ने दर्ज की जीत, जानें- सभी सीटों के नतीजे

नई दिल्ली। आठ राज्यों की दस विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं. इस उपचुनाव में बीजेपी की लहर दिख रही है. दिल्ली की राजौरी गार्डन विधानसभा सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा ने जीत दर्ज कर दी है. वहीं आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार की जमानत जब्त हो गई.

बीजेपी ने दस में 5 सीटें जीती हैं, जबकि कांग्रेस ने तीन सीटें जीती हैं. एक सीट जेएमएम और एक सीट टीएमसी की झोली में गई है.

आइए जानते हैं कि किस सीट पर किस पार्टी की हुई जीत:-

राज्य- दिल्ली

विधानसभा सीट- राजौरी गार्डन
जीतने वाली पार्टी- बीजेपी
दूसरे नंबर की पार्टी- कांग्रेस
जीतने वाले उम्मीदवार- मनजिंदर सिंह सिरसा
कितने वोटों के अंतर से जीते- 14652
नोट- अरविंद केजरीवाल की पार्टी की जमानत जब्त हो गई

राज्य- हिमाचल प्रदेश

विधानसभा सीट – भोरंज
जीतने वाली पार्टी – बीजेपी
दूसरे नंबर की पार्टी- कांग्रेस
जीतने वाले उम्मीदवार- डॉक्टर अनिल धीमान
कितने वोटों के अंतर से जीते- 8290

राज्य- कर्नाटक

विधानसभा सीट – नंजनगुड
जीतने वाली पार्टी – कांग्रेस
दूसरे नंबर की पार्टी- बीजेपी
जीतने वाले उम्मीदवार- केएन केशवमूर्ति
कितने वोटों के अंतर से जीते- 21334

राज्य- कर्नाटक

विधानसभा सीट – गुंदलुपेट
जीतने वाली पार्टी – कांग्रेस
दूसरे नंबर की पार्टी- बीजेपी
जीतने वाले उम्मीदवार- मोहन कुमार उर्फ गीता
कितने वोटों के अंतर से जीते- 10877

राज्य- मध्य प्रदेश

विधानसभा सीट – अटेर
जीतने वाली पार्टी – कांग्रेस
दूसरे नंबर की पार्टी- बीजेपी
जीतने वाले उम्मीदवार- हेमंत कटारे
कितने वोटों के अंतर से जीते- 3833

राज्य- मध्य प्रदेश
विधानसभा सीट – बांधवगढ़
जीतने वाली पार्टी – बीजेपी
दूसरे नंबर की पार्टी- कांग्रेस
जीतने वाले उम्मीदवार- शिव नारायण सिंह
कितने वोटों के अंतर से जीते- 25476

राज्य- राजस्थान

विधानसभा सीट – धौलपुर
जीतने वाली पार्टी – बीजेपी
दूसरे नंबर की पार्टी- कांग्रेस
जीतने वाले उम्मीदवार- शोभा रानी कुशावाह
कितने वोटों के अंतर से जीते- 38673

राज्य- पश्चिम बंगाल

विधानसभा सीट – कांथी दक्षिण
जीतने वाली पार्टी – तृणमूल कांग्रेस
दूसरे नंबर की पार्टी- बीजेपी
जीतने वाले उम्मीदवार- चंदरीमा भट्टाचार्य
कितने वोटों के अंतर से जीते- 42425

राज्य- झारखंड

विधानसभा सीट – लिट्टी पाड़ा
जीतने वाली पार्टी – जेएमएम
दूसरे नंबर की पार्टी- बीजेपी
जीतने वाले उम्मीदवार- सिमन मरांडी
कितने वोटों के अंतर से जीते- 5783

राज्य- असम

विधानसभा सीट – धीमाजी
जीतने वाली पार्टी – बीजेपी
दूसरे नंबर की पार्टी- कांग्रेस
जीतने वाले उम्मीदवार- रानोज पेगू
कितने वोटों के अंतर से जीते- 9285

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button