यूपी में संक्रामक रोगों पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर कल से महाअभियान

एक जुलाई से विशेष संचारी रोग नियंत्रण महाअभियान, 12 से 25 जुलाई तक चलेगा दस्तक अभियान।

एक जुलाई से विशेष संचारी रोग नियंत्रण महाअभियान, 12 से 25 जुलाई तक चलेगा दस्तक अभियान।

माध्यमिक शिक्षा विभाग भी चलाएगा एक से 31 जुलाई तक संचारी रोग अभियान।

सभी गतिविधियां शिक्षकों और छात्रों के बने 2,90,625 व्हाट्सअप ग्रुप के माध्यम से संचालित की जाएंगी।

जागरूकता के लिए निबन्ध, चित्रकला, पोस्टर, स्लोगन और क्विज प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन।

क्लस्टर मॉडल ऑफ वैक्सीनेशन कल से पूरे प्रदेश में होगा लागू, गांवों में टीकाकरण पंचायत घरों या स्कूलों में हो रहा।

एक जुलाई से रोज 10 से 12 लाख और अगस्त में 12 से 20 लाख लोगों को टीका लगाने की तैयारी।

मच्छर जनित रोगों से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश में चल रहा विशेष सफाई अभियान।

कोरोना के नए वैरिएंट डेल्टा प्लस को लेकर यूपी सरकार हाई अलर्ट।

यूपी में अभी तक नहीं हुई है किसी केस की पुष्टि, लेकिन रखी जा रही है पैनी निगाह।

डेल्टा प्लस संक्रमण वाले राज्यों से आने वाले लोगों की निगरानी और टेस्टिंग तेज, दूसरे राज्यों से सटे जिलों में जीनोम सिक्वेंसिंग।

केजीएमयू लखनऊ और वाराणसी बीएचयू में हो रही नमूनों की जीनोम सिक्वेंसिंग, जल्द ही गौतमबुद्धनगर सहित अन्य जिलों में भी होगी।

यूपी मॉडल से उत्तर प्रदेश में कोरोना हुआ नियंत्रित, तीसरी लहर के पहले ही चौतरफा तैयारी।

ट्रेस, टेस्ट, ट्रीट के साथ आंशिक कोरोना कर्फ्यू और टीकाकरण का असर, उत्तर प्रदेश में संक्रमण न्यूनतम स्तर पर।

देश में सबसे ज्यादा नमूनों की 5,78,44,027 जांच कर यूपी ने रचा कीर्तिमान।

पिछले 24 घंटे में 2,57,818 नमूनों की जांच की गई, जिसमें 165 नए केस आए, जबकि 292 डिस्चार्ज किए गए।

जबकि 23 मार्च को एक दिन में सर्वाधिक 38000 केस और 30 अप्रैल को कुल एक्टिव 3,10,000 केस थे।

अब यूपी में एक्टिव केस तीन हजार से घटकर 2796 हुए, लेकिन दूसरे राज्यों में रोज इससे ज्यादा आ रहे नए केस।

यूपी में रिकवरी रेट बढ़कर 98.5 फीसदी हुआ, जबकि कुल पॉजिटिविटी दर 2.95 फीसदी हुई।

तीसरी लहर को देखते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं में युद्ध स्तर पर हो रहा इजाफा।

ऑक्सीजन उपलब्धता में आत्मनिर्भर हो रहा यूपी, अब तक नए 121 ऑक्सीजन प्लांट लगे, कुल 528 प्लांट पर चल रहा तीव्र गति से काम।

ऑक्सीजन जेनरेटर के माध्यम से 15 फीसदी ऑक्सीजन की 3250 से अधिक बेडों पर हो रही आपूर्ति।

ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से सटे हर जिले में एक-एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या जिला अस्पताल में लग रहे ऑक्सीजन जेनरेटर्स।

मेडिकल कॉलेजों में 5,900 पीडियाट्रिक आईसीयू (पीकू) से अधिक बेड तैयार।

हर जिले में होगी आरटीपीसीआर की लैब, तीन माह में 30 अन्य जिलों में भी लगेंगीं प्रयोगशालाएं।

अग्रेसिव रणनीति के तहत बांटी जा रही घर-घर मुफ्त दवा, 50 लाख से अधिक बच्चों को निशुल्क दी जा रही मेडिसिन किट।

18 साल से कम आयु के लक्षण युक्त बच्चों को चार वर्गों (0-1, 1-5, 5-12 और 12-18 साल) में दी जा रही अलग-अलग किट।

70 हजार से अधिक निगरानी समितियों ने करीब सवा 17 करोड़ घरों की स्क्रीनिंग की।

71 लाख मेडिकल किटें वयस्कों को भी दी जा रही निशुल्क।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘सबका साथ, सबका विकास, मुफ्त वैक्सीन, सबको वैक्सीन’ के मूल मंत्र पर हो रहा टीकाकरण।

सबसे पहले कोरोना मुक्त होने वाले और शत प्रतिशत टीका लगवाने वाले जिले होंगे पुरस्कृत।

28 जून तक लोगों को रिकॉर्ड कुल 3,12,10,052 डोज टीके के लगे।

दिसम्बर तक 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी प्रदेशवासियों को टीका लगाने की योजना।

18 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों को 94,02,098 और 45 आयु वर्ग से अधिक लोगों को 1,85,33,459 डोज टीके की दी गई।

सीएम हेल्पलाइन रोज प्रधानों, कोटेदारों और आम लोगों से कर रही बात, कोरोना संक्रमण से बचाव और टीका लगवाने की कर रही अपील।

यूपी मॉडल के आंशिक कोरोना कर्फ्यू में चलता रहा उद्योगों का पहिया, किसानों और जरूरतमंदों का भी रखा गया ख्याल।

प्रदेश के 2.47 करोड़ किसानों को मिला प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ, सीधे 32,500 करोड़ किसानों के खातों में भेजे गए।

पिछले साल की तुलना में 20.63 लाख मीट्रिक टन से अधिक हुई गेहूं खरीद।

साढ़े 56 लाख मीट्रिक टन से अधिक हुई गेहूं खरीद, करीब 13 लाख किसानों को करीब साढ़े 10 हजार करोड़ का हुआ भुगतान।

सरकार ने गन्ना मूल्य भुगतान में बनाया रिकार्ड, 2017 से अब तक चीनी मिलों ने 1,40,000 करोड़ रुपए से अधिक का किया भुगतान।

सीएम योगी का निर्देश, एक भी जरूरतममंद राशन से वंचित न रहे, राशन कार्ड न हो, तो तत्काल बनाएं।

यूपी सरकार की ओर से 25 करोड़ की आबादी वाले प्रदेश के 14.81 करोड़ लाभार्थियों को दिया जा रहा निशुल्‍क राशन।

योगी सरकार अंत्योदय और पात्र गृहस्थी राशन कार्डधारकों को 30 जून तक दे रही मुफ्त राशन, जुलाई और अगस्त में भी दिया जाएगा।

‘‘प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना’’ के तहत भी नवम्बर तक राशन पात्रों को निशुल्क दिया जाएगा।

प्रदेश में अंत्योदय और पात्र गृहस्थी के 3,16,97,102 राशन कार्डधारकों को 7,38,895 मीट्रिक टन से अधिक मुफ्त राशन दिया।

अंत्योदय कार्डधारकों को 11076.39 मीट्रिक टन चीनी न्यूनतम दर पर दी गई।

90 प्रतिशत मुफ्त राशन और चीनी का वितरण हुआ।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button