WhatsApp पर चैट और डॉक्यूमेंट शेयर करने के साथ दूसरो को भेज सकते हैं पैसे, यहाँ जानिए कैसे

देशभर में लोग वाट्सएप के जरिए रुपये भेज सकेंगे। वाट्सएप (WhatsApp) के अनुसार, उसके प्लेटफॉर्म के जरिए रुपये भेजना उतना ही आसान है, जितना कि किसी को संदेश भेजना होता है। मैसेजिंग एप का कहना है कि लोग सुरक्षित रूप से परिवार के किसी सदस्य को पैसे भेज सकते हैं या नकदी का लेनदेन किये बिना और स्थानीय बैंक में जाए बिना दूर रहकर भी वस्तुओं की कीमतें साझा कर सकते हैं।

WhatsApp Payments How to set up – इस तरह करें सेटअप

1. सबसे पहले आपको अपना Whatsapp अपडेट करें, इसके बाद आपको व्हाट्सऐप पे (WhatsApp Pay) अकाउंट बना होगा

2. इसके बाद अपने फोन में वाट्सएप ओपन करें और सबसे ऊपर दाएं कोने में तीन डॉट आइकन पर क्लिक कर दें, अब payment पर क्लिक करें, payment method एड करें

3. अब आपको बैंकों की एक लिस्ट मिलेगी, आपको बैंकों की लिस्ट में से उस बैंक पर क्लिक करना है, जिसका अकाउंट आपको वाट्सएप पेमेंट के लिए एड करना है

4. इसके बाद आपके फोन नंबर का verification होगा

5. इसके लिए आपको ‘ Verify via SMS’ टैब पर क्लिक कर दें

6. वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद आपको अन्य पेमेंट्स एप्स की तरह ही लेनदेन के लिए यूपीआई पिन सेट करना होगा

7. आपको इसके बाद payment पेज पर आपके द्वारा सिलेक्ट गया बैंक दिखने लगेगा

इस तरह भेजें रुपये

1. WhatsApp Pay से लेनदेन करने के लिए जिस व्यक्ति को पैसे भेजने हैं, उसका चैट इनबॉक्स ओपन करें और अटैचमेंट आइकन पर टैप करें.

2. अब Payment आइकन पर क्लिक करें और जितने रुपये भेजने हैं, वह राशि दर्ज करें

स्टेप 3. वाट्सएप पेमेंट प्रोसेस पूरा करने के लिए आपको अपना UPI पिन दर्ज करना होगा. लेनदेन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको कंफर्मेशन का मैसेज मिलेगा

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button