फतेहपुर : सीएचसी प्रभारी के कर्मचारी ने इस वजह से लगाई फांसी, जानिए पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में तैनात सफाई कर्मचारी नरेश कुमार ने आज शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में तैनात सफाई कर्मचारी नरेश कुमार ने आज शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद नाराज परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर्स पर मृतक को मानशिक रूप से प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाकर घंटो हंगामा किया। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान परिजनों ने पुलिस को शव उठाने से रोक दिया और अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए। मामला बढ़ता देख बिंदकी तहसील के एसडीएम आशीष सिंह मौके पर पहुंचे और मृतक के परिवार वालो से बात कर उन्हें निष्पक्ष जांच के बाद कार्यवाई का भरोसा जताया। जिसके बाद नाराज परिजन शांत हुए तो पुलिस ने रात करीब 8 बजे शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक 45 वर्षीय नरेश सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में सफाई कर्मचारी के पद पर नियुक्त था। हर रोज की भांति जब वह सोमवार की सुबह अस्पताल में साफ-सफाई करने पहुंचा तो आरोप है कि इस दौरान सीएचसी प्रभारी और डॉक्टर्स ने उसे भला बुरा कहा। इतना ही नही उसे हाजिरी रजिस्टर में हस्ताक्षर तक नही करने दिया। जिसके बाद नरेश अस्पताल की साफ-सफाई कर वापस अपने आवास में आ गया और फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

मृतक की पत्नी ने जब शव फांसी पर झूलता देखा तो अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। घटना के तुरंत बाद लोगो का गुस्सा देखते हुए सीएचसी प्रभारी और कुछ डॉक्टर्स अपना-अपना चेम्बर छोड़ अस्पताल से फरार हो गए। मृतक की पत्नी अनुराधा का आरोप है कि अस्पताल प्रभारी और कुछ डॉक्टर्स उसके पति को मानशिक रूप से बहुत प्रताड़ित करते थे। इतना ही नही घर मे यदि कोई बड़ा कार्यक्रम भी रहता था तो उन्हें कभी अवकाश भी नही देते थे। डॉक्टरों की प्रताड़ना से तंग आकर उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

सफाई कर्मचारी के मौत के बाद अस्पताल परिसर में हंगामा शुरू हो गया। घटना की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची पर परिजनों ने घंटो शव को नही उठाने दिया। जिसके बाद बिंदकी तहसील के एसडीएम आशीष सिंह मौके पर पहुंचे और परिजनों की पूरी बात सुनी। एसडीएम के आश्वासन के बाद परिजन शांत हुए तो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

एसडीएम आशीष सिंह के मुताबिक, नरेश कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। परिजनों का आरोप है सीएचसी प्रभारी और कुछ डॉक्टर्स उन्हें मानशिक रूप से प्रताड़ित करते थे, जिससे तंग आकर उन्होंने सुसाइड किया है। परिवार वालो के शिकायत पर निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए गए है।

 

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button