लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य कर्मचारी को दिया ये बड़ा तोहफा

योगी सरकार ने राज्य कर्मचारी को दीपावली का बड़ा तोहफा दिया है। यूपी के राज्य कर्मचारियों को योगी सरकार दीपावली के त्योहार के मौके पर दिवाली बोनस देने का ऐलान किया है।

योगी सरकार ने राज्य कर्मचारी को दीपावली का बड़ा तोहफा दिया है।  यूपी के राज्य कर्मचारियों को योगी सरकार दीपावली के त्योहार के मौके पर दिवाली बोनस देने का ऐलान किया है। योगी सरकार का बड़ा फ़ैसला लिया है। कर्मचारियों को बोनस मिलेगा।बोनस का 25% का हिस्सा नगद तुरंत मिलेगा जबकि  75% हिस्सा पीएफ़ में जुड़ेगा। यूपी के सीएम योगी ने वित्त विभाग को निर्देश दिए है।

सरकार ने कर्मचारियों को बोनस का 25 फीसदी हिस्सा तुरंत नकद देने का फैसला किया है जबकि बाकी का 75 फीसदी बोनस राज्य कर्मचारियों के पीएफ में जोड़कर दिया जाएगा. उत्तर प्रदेश सरकार के इस आदेश के बाद सरकार ने वित्त विभाग को इस बात का निर्देश भी दे दिया है कि कर्मचारियो दीपावली के बोनस का 25 फीसदी हिस्सा उनकी सैलरी के साथ दे दिया जाए।

स्थानीय निकायों और जिला पंचायतों के कर्मचारियों को मिलेगा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर वित्त विभाग ने गुरुवार को बोनस भुगतान का शासनादेश जारी कर दिया। बोनस का लाभ 4800 रुपये तक ग्रेड वेतन पाने वाले सभी पूर्णकालिक अराजपत्रित कर्मचारियों, राजकीय विभागों के कार्य प्रभारित कर्मचारियों, सहायताप्राप्त शिक्षण व प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, स्थानीय निकायों और जिला पंचायतों के कर्मचारियों को मिलेगा।

यह सुविधा केवल उन कर्मचारियों को मिलेगी, जिन्होंने बीती 31 मार्च तक एक साल की निरंतर सेवा पूरी कर ली हो। जिन कर्मचारियों को 2019-20 में किसी विभागीय अनुशासनिक कार्यवाही या आपराधिक मुकदमे में दंड दिया गया हो।

राज्य के कर्मचारियों को बोनस के आवंटन को मंजूरी दे दी गई

उन्हें बोनस नहीं मिलेगा।कोरोना महामारी के बाद राज्य के कर्मचारियों में बोनस को लेकर संशय बना हुआ था. लेकिन कर्मचारियों के हितों व दिवाली के त्योहार के मद्देनजर राज्य के कर्मचारियों को बोनस के आवंटन को मंजूरी दे दी गई।

मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार इस बोनस का लाभ पूरे अराजपत्रित राज्य कर्मचारियों, राज्य वित्तपोषित शिक्षण संस्थाओं, राजकीय विभागों के कार्य प्रभारित कर्मचारियों, जिला पंचायत के सदस्यों, स्थानीय निकायों, तथा दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को मिलेगा।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button