CM की वजह से बदनाम हुआ महाराष्ट्र : संजय राउत

मुंबई। शिवसेना के विरोध के बावजूद सोमवार को मुंबई में पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री कसूरी की बुक लांच की गई। इस पर आज शिवसेना सांसद संजय राउत ने कार्यक्रम की परमिशन देने वाले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस पर फिर एक बार निशाना साधते हुए इसे महाराष्ट्र का अपमान बताया है।
संजय राउत ने कहा कि, “मुख्यमंत्री को महाराष्ट्र के बारे में हीं कुछ पता नहीं है। जिस पाकिस्तान के लोगों ने हम पर गोलियां दागी उनकी सुरक्षा में सीएम ने अपनी पुलिस को लगा दिया। मुख्यमंत्री का कहना है कि शिवसेना के इस आंदोलन से महाराष्ट्र की बदनामी हुई है। लेकिन सीएम के इस बयान और पाकिस्तान के सपोर्ट से महाराष्ट्र बदनाम हुआ है।”
आगे राउत ने कहा कि, “शिवसेना राष्ट्रवाद के लिए जानी जाती है। हमारी इसी भूमिका के कारण हमने पाकिस्तानी के कार्यक्रम का विरोध किया है। जिस मुंबई पुलिस के कांस्टेबल तुकाराम ओंबाले आतंकियों से लड़ते हुए शहीद हुए उसी पुलिस को पाकिस्तानी की सुरक्षा में लगाकर मुख्यमंत्री ने शहीदों का और शिवाजी महाराज के महाराष्ट्र का अपमान किया है। अगर पाकिस्तान के खिलाफ लड़ना गुनाह है तो वह गुनाह शिवसेना ने किया है।”
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]