पश्चिम बंगाल में BJP के शहीद कार्यकर्ताओं के परिवार को दिलाएंगे न्याय : सीएम योगी आदित्यनाथ

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुटी हैं। चुनाव के मद्देनजर पार्टियों का प्रचार भी लगातार जारी है।

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुटी हैं। चुनाव के मद्देनजर पार्टियों का प्रचार भी लगातार जारी है। इसी सिलसिले में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने पुरुलिया में रैली को संबोधित किया। इस दौरान सीएम योगी ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर जमकर हमला बोला।

रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि मैं कृष्ण और राम की धरती से आया हूं और बंगाल की धरती सदैव से भारत के अंदर परिवर्तन की धरती रही है, देश को दिशा देने वाली धरती रही है, सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की धरती रही है। बंगाल की इस धरती ने गुरुदेव टैगोर, स्वामी विवेकानंदस, स्वामी रामकृष्ण और नेताजी सुभाषचंद्र बोस को दिया। भारतीय जनसंघ संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की भी धरती बंगाल ही है। ये वही धरती है, जिसने राष्ट्रगान और वन्देमातरम राष्ट्रगीत दिया है।

उन्होंने कहा कि मैं आपकी पीड़ा को समझता हूं, इसी का समाधान करने के लिए बीजेपी आयी है, अब ज्यादा दिन नहीं रह गये हैं। बंगाल के लोगों की पीड़ा अधिक दिन तक नहीं रहेगी, लेकिन टीएमसी की गुंडागर्दी नहीं चलेगी। मुझे यहां टीएमसी की गुंडागर्दी देखकर क्षोभ हो रहा था। 2 मई के बाद टीएमसी सरकार की विदाई सुनिश्चित है।

ये भी पढ़ें –लखनऊ-सुलतानपुर NH पर चलती ट्रक में टकराई कार, मामा-भांजे की हुई मौत

मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi) ने कहा कि दो मई के बाद टीएमसी के गुंडों को चुन-चुनकर सजा दिलाई जाएगी। अब बंगाल में अराजकता का वक्त खत्म हो रहा है और बीजेपी की सरकार आते ही अराजकता को रफा-दफा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में मेरा हेलिकॉप्टर यहां नहीं उतर पाया था, लेकिन आज…मैं फिर यहां पर आ गया हूं।

टीएमसी पर हमलावर हुए सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि टीएमसी के गुंडों से शहीद हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या की गई। देखिए, मंच पर मौजूद मोनिका कुमार को इस उम्र में ही टीएमसी वालों ने विधवा बना दिया, क्या उम्र है इसकी?? कमिली टुडू और हरिराम महतो भी इस पीड़ा के पीड़ित हैं, इनके परिजनों की हत्या टीएमसी के गुंडों ने कर दी थी।

उन्होंने कहा कि सत्ता का दुरुपयोग रुक नहीं रहा, मैं हेलीकॉप्टर से यहां आते हुए देख रहा था कि जगह-जगह बीजेपी कार्यकर्ताओं को यहां आने से रोका जा रहा था। मुझे आश्चर्य होता है कि ममता दीदी जय श्रीराम के नारे से बहुत चिढ़तीं हैं, जबकि मैं यहां आया तो मेरा स्वागत ‘जय श्रीराम’ के साथ हुआ है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवर्तन तो हुआ है, 2014 के पहले देश में एक नस्ल पैदा हो गयी थी, जो मंदिरों में जाने से सेक्युलरिज्म को चोट पहुंचती थी, लेकिन अब ममता दीदी मंदिर में चंडीपाठ कर रही हैं… ये परिवर्तन हुआ है। इसी तरह राहुल गांधी भी चुनाव के समय मंदिर जाते हैं। आज कोई मंदिर में चंडीपाठ कर रहा है, कोई मंदिर में पूजा कर रहा है। ये वैचारिक विजय हमने प्राप्त की है। राहुल मंदिर में ऐसे जाते हैं, बैठते हैं, जैसे नमाज़ पढ़ रहे हों।

मोदी सरकार ‘सबका साथ-सबका विकास’ कर रही है, हमने 4 वर्ष में उत्तर प्रदेश में 2 करोड़ 42 लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि दी है, जब केंद्र की योजनाओं का लाभ उत्तर प्रदेश में मिल सकता है तो बंगाल में क्यों नहीं मिल सकता…?? उन्होंने कहा कि बंगाल को टीएमसी और कम्युनिस्ट के गुंडों का अड्डा नहीं बनने देंगे।

सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि मैं पिछले दिनों टीएमसी के एक मंत्री का बयान सुन रहा था, गाय को काटने का बयान दे रहा था, पता नहीं ममता बनर्जी ने उसे तत्काल बर्खास्त क्यों नहीं किया??, क्योंकि वो भी यही मानती हैं। हम यूपी में गोतस्करी नहीं होने देते।

उन्होंने कहा कि जो कार्यकर्ता हमारा बंगाल में शहीद हुआ है, हम उन परिवारों को न्याय दिलाने का काम करेंगे। सांस्कृतिक भूमि बंगाल की धरती को नमस्कार करते हुए वाणी को अब विराम देता हूँ।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button