मिशन शक्ति अभियान की समीक्षा के लिए सीएम योगी ने बुलाई बैठक, 8 मार्च से शुरू होगा दूसरा चरण

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार शाम को मिशन शक्ति अभियान की समीक्षा करेंगे। वह अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च से शुरू हो रहे मिशन शक्ति के दूसरे चरण के संबंध में निर्देश देंगे। वह महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के लिए अब तक हुए कामों की प्रगति जानेंगे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार शाम को मिशन शक्ति (Mission shakti) अभियान की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई है. इस बैठक में पुलिस मुखिया और अपर मुख्य सचिव गृह भी मौजूद रहेंगे. सीएम योगी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर 8 मार्च से शुरू हो रहे मिशन शक्ति के दूसरे चरण के संबंध में निर्देश देंगे। वह महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के लिए अब तक हुए कामों की प्रगति जानेंगे।

ये भी पढ़ें- Chanakya Niti: ऐसे घरों में हमेशा रहती हैं खुशियां और आता है वैभव, जिन परिवारों में…

इसमें सभी विभागों के आला अधिकारी शामिल होंगे। सभी विभाग दस दिन की अगली कार्य योजना पेश करेंगे। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने रविवार को संबंधित विभागों को पत्र भेजा है। इसमें कहा कि केवल बेसिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, संस्कृति, गन्ना व चीनी व युवा कल्याण विभाग ने ही प्रगति व स्पष्ट कार्ययोजना भेजी है। इसके अलावा 10 विभागों ने जो जानकारी दी है वह अपूर्ण है। बाकी विभाग ने अभी तक जानकारी नहीं दी है। अब सबसे 22 फरवरी दोपहर तक सारी जानकारी देने को कहा गया है।

योगी आदित्यनाथ की सरकार मिशन शक्ति के जरिए महिलाओं को भय मुक्त माहौल देने की पुरजोर कोशिश कर रही है. मिशन शक्ति की शुरुआत पिछले साल 17 अक्टूबर से हुई थी. सीएम योगी एक साल में मिशन शक्ति के जरिए कितना काम हुआ और अगले 10 दिनों की कार्ययोजना की समीक्षा भी करेंगे.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button