गोरखपुर वासियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 12 जनवरी को देंगे ये बड़ी सौगात…

गोरखपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब मकर संक्रांति 14 जनवरी के बजाए 12 जनवरी को ही शहीद अशफाक उल्ला खॉ प्राणी उद्यान का लोकार्पण करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi) आदित्यनाथ अब मकर संक्रांति 14 जनवरी के बजाए 12 जनवरी को ही शहीद अशफाक उल्ला खॉ प्राणी उद्यान का लोकार्पण करेंगे। इसी दिन दो दिवसीय गोरखपुर महोत्सव का उदघाटन समारोह भी होगा जिसमें सीएम योगी(cm yogi) शामिल होंगे। गोरखनाथ मंदिर में गुरु गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने, त्रेतायुगीन अखण्ड ज्योति एवं अखण्ड धूनी का दर्शन कर प्रसाद ग्रहरण करने आने वाले श्रद्धालु गोरखपुर जिले में गोरखपुर महोत्सव के साथ प्राणी उद्यान के भ्रमण का भी आनंद उठा सकेंगे।

प्राणी उद्यान के लोकार्पण समारोह की तैयारियों के मद्देनजर मण्डलायुक्त जयंत नार्लिकर के निर्देश पर संयुक्त विकास आयुक्त उग्रसेन पाण्डेय ने जिले के 14 अधिकारियों की बैठक बुलाई है। 23 दिसंबर को एक बजे होने वाली इस बैठक में डीएम के विजयेंद्र पांडियन, सीडीओ इंद्रजीत सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर, मुख्य वन संरक्षक, निदेशक शहीद अशफाक उल्ला खॉ प्राणी उद्यान, मुख्य अभियंता उत्तर प्रदेश विद्युत वितरण निगम, मुख्य अभियंता उत्तर प्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कार्पोरेशन लिमिटेड, मुख्य अभियंता जल निगम, प्रभागीय वन अधिकारी, संयुक्त आयुक्त उद्योग, अपर निदेशक पशुपालन, महाप्रबंधक उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम, महाप्रबंधक उद्योग शामिल होंगे।

सीजेडए ने 6 दिसंबर को ही दे दी मान्यता

केंद्रीय प्राणी उद्यान प्राधिकरण ने गोरखपुर के शहीद अशफाक उल्लाह खां प्राणी उद्यान को 6 दिसंबर को ही मान्यता प्रदान कर दी है। केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर यह जानकारी साझा की थी। मान्यता मिलने के बाद पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ सुनील कुमार पाण्डेय प्राणी उद्यान का निरीक्षण कर जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण करने की हिदायत दे चुके हैं।

17 दिसंबर तक 26 बाड़ा होगा हस्तांतरित

निरीक्षण के दौरान 26 बाड़ों प्राथमिकता के आधार 17 दिसंबर तक तैयार कर प्राणी उद्यान निदेशालय को हस्तान्तरित करने के निर्देश दिए थे। जबकि शेष सात बाड़ों का कार्य 15 जनवरी तक पूर्ण करने की हिदायत दी थी। अब बदली परिस्थितियों में 12 दिसंबर से पूर्व बाड़ों का निर्माण पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़े-सुल्तानपुर: केन्द्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार में पूर्ण विश्वास -सांसद मेनका गांधी

22 दिसंबर तैयार करने मोनो पोल

विद्युत निगम के एक्सईएन राम सुरेश को प्राणी उद्यान के मुख्य द्वार के सामने हाईटेंशन लाइन हटाने के लिए मोनोपोल का निर्माण 22 दिसंबर तक पूर्ण करने के निर्देश मिले हैं। पुणे से मोनोपोल बन कर आ भी गए हैं। फाउंडेशन का काम पहले ही पूरा किया जा चुका है। अब मोनो पोल के असेम्बल की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उधर प्राणी उद्यान के मुख्य द्वार के समक्ष लैंड स्केपिंग के काम के लिए मिट्टी भराई का काम 132 केवी लाइन के शटडाउन के बाद जोरों पर है। राजकीय निर्माण निगम लखनऊ की यूनिट को मुख्य द्वार के समक्ष सड़क निर्माण भी जल्द पूर्ण करने की हिदायत दी गई है।

लोकार्पण के साथ पयर्टकों के लिए खुल जाएगा प्राणी उद्यान

लोकार्पण के साथ ही इसे पयर्टकों के लिए खोल दिया जाए। हालांकि वन्य जीव को लाने का सिलसिला चलता रहेगा। लखनऊ, कानपुर प्राणि उद्यान एवं इटावा लायन सफारी से यहां वन्यजीव लाए जाने हैं जिसके लिए जरूरी तैयारियां कर ली गई हैं। मुख्य द्वार का काम पूरा होते ही सीजेडए के मानक परिवहन के नियमानुसार वन्यजीव ने लाए जाने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। सबसे पहले मिनी जू विनोद वन के वन्यजीव को प्राणी उद्यान में लाए जाने की योजना है।

लोकार्पण के साथ ही शुरू होगा सांपघर, मछलीघर और इंडोर तितलीघर

प्राणी उद्यान के निदेशक डॉ एच राजा मोहन कहते हैं कि सांपघर र्और मछलीघर क्रमश: विविध प्रजातियों के सर्प और मछलियों के साथ शुरू हो जाएगा। कोशिश इंडोर तितलीघर को भी शुरू करने की है। इसके अलावा ‘वॉक थ्रू एवियरी भी शुरू हो जाएगी जिसमें विभिन्न जलीय पक्षी उड़ान भरते कृत्रिम झील में अठखेलियां करते नजर आएंगे। इसके अलावा 48 व्यक्तियों की क्षमता वाला फोरडी थियेटर, इंटरप्रेटेशन सेंटर, सोवेनियर एरिया, पक्षी अवलोकन मार्ग भी शुरू हो जाएगा।

ये बाड़े भी होंगे गुलजार

तेंदुआ, हायना, स्लॉथ बियर, हिमालयन ब्लैक बियर, हॉग डियर(पाढ़ा), ब्लैक बग (काला मृग), स्पाटेड डियर (चीतल), साम्भर, बार्किंग डियर (काकड़)का बाड़ा आबाद हो जाएगा। इसके अलावा घड़ियाल और मगर (क्रोकोडाइल), फॉक्स (लोमड़ी), जैकॉल (सियार), वुल्फ (भेडिया), टर्टल (कछुआ) का बाडा भी आबाद हो जाएगा।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button