कौशांबी: किसान आंदोलन को बल के दम पर रोकना चाहती है सरकार- कांग्रेस

देश में भाजपा नीत केंद्रीय सरकार जब किसान विरोधी अध्यादेश लेकर आई है, जिससे किसानों के अधिकारों पर भारी कटौती हुई है।

कौशांबी। देश में भाजपा नीत केंद्रीय सरकार जब किसान (farmer) विरोधी अध्यादेश लेकर आई है, जिससे किसानों के अधिकारों पर भारी कटौती हुई है। ऐसे में जब किसान कार्यकर्ता और किसान (farmer) समर्थक अपनी बात सरकार तक पहुंचाने के लिए प्रजातांत्रिक तरीके से आंदोलन कर रहे हैं तो प्रदेश सरकार के इशारे पर पुलिस जबरिया रोक रही है। यह पूरी तरह से अलोकतांत्रिक और गलत है। उक्त बातें कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरुण विद्यार्थी ने बुधवार को देश की किसान (farmer) प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जयंती किसान दिवस के अवसर पर गिरफ्तारी के बाद कही।

ये भी पढ़े-उन्नाव: शराब के नशे में धुत ड्राइवर ने कर डाला ऐसा काम….

इस मौके पर बोलते हुए पार्टी नेता वेद प्रकाश पांडे सत्यार्थी ने कहा जिस तरीके से आज सरकार बल के दम पर किसानों के आंदोलन को रोकना चाहती है। वह पूरी तरह से गैर प्रजातांत्रिक है आज देश के किसान (farmer) अपने अधिकार के लिए सड़क पर है। ऐसे में सरकार हिटलर शाही वाले रवैया अख्तियार करे हुए हैं। सरकार को चाहिए कि वह किसानों की बातों को सुने और उनकी समस्याओं का निराकरण करें। इस मौके पर प्रमुख रूप से आशीष कुमार मिश्रा पप्पू, अंकुर शुक्ला, भारत गौतम, आसिफ रिजवी, बरसाती लाल पंडा, मथुरा दुबे, छितानी लाल दिवाकर, राजू कुशवाहा, नसनूरुल हसन, गुलाम मोहम्मद, असगर मदनी, कमलाकांत शुक्ला, इजहार अब्बास, राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी रहे।

Report- saif rizvi

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button