बड़ी खबर: कांग्रेस को एक और झटका, अहमद पटेल के बाद इस दिग्गज नेता का हुआ निधन

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा का निधन हो गया है।

कांग्रेस (Congress) की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के करीबी माने जाने वाले और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा (CM Motilal Vora ) का निधन हो गया है। 93 वर्ष की आयु में मोतीलाल वोरा ने दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में अंतिम सांस ली।

गांधी परिवार के बेहद करीबी थे मोतीलाल वोरा

बता दें कि कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेताओं में से एक मोतीलाल वोरा ने रविवार यानी कल अपना 93वां जन्मदिन मनाया था। मोतीलाल वोरा गांधी परिवार के बेहद करीबी थे।

कोरोना संक्रमित पाए गए थे Congress के नेता मोती लाल वोरा

जानकारी के मुताबिक, तीन दिन पहले खराब स्वास्थ्य की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हाल ही में मोती लाल वोरा कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

मुख्यमंत्री और राज्यपाल की संभाल चुके थे जिम्मेदारी

बता दें कि लंबे समय तक कांग्रेस (Congress) कोषाध्यक्ष रहे मोतीलाल वोरा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री और उत्तरप्रदेश के राज्यपाल रह चुके रह चुके हैं। मोती लाला वोरा इसी साल अप्रैल तक कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य रहे थे।

कई कांग्रेस (Congress) नेताओं ने व्यक्त किया शोक

वहीं, मोती लाल वोरा के निधन पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कांग्रेस के अन्य नेताओं ने दुख जताया है।

Congress के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जताया शोक…

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि ‘वोरा जी एक सच्चे कांग्रेसी और अद्भुत इंसान थे. हम उन्हें बहुत मिस करेंगे. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदना है।’

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट में लिखा, ”बाबूजी श्री मोतीलाल वोरा जी का जाना न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे कांग्रेस परिवार के लिए एक अभिभावक के चले जाने जैसा है।”

ये भी पढ़े-काशी: नए साल में चलेंगी इकोफ्रेंडली सीएनजी नौकाएं

मोती लाल वोरा के निधन पर राजस्थान के सीएम ने भी किया ट्वीट…

 

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button