बुलंदशहर : सुशासन के दावों के बीच जिंदा जलाई गई दलित रेप पीड़िता, हार गयी ज़िंदगी की जंग

जहांगीराबाद में रेप पीड़िता को जिंदा जलाने का मामला में मृत्युपूर्व बयान में पीड़िता ने अपनी आपबीती बताई है। कथित तौर पर जिंदा जलाई गई रेप पीड़िता ने मंगलवार को दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में दम तोड़ दिया है।

बुलंदशहर। जहांगीराबाद में रेप पीड़िता को जिंदा जलाने का मामला में मृत्युपूर्व बयान में पीड़िता ने अपनी आपबीती बताई है।  कथित तौर पर जिंदा जलाई गई रेप पीड़िता ने मंगलवार को दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में दम तोड़ दिया है।

पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि चार आरोपी अब भी फरार चल रहे हैं। इसके अलावा पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। बयान देने के दौरान पीड़िता दर्द से कहराती और तड़पती रही। इतना ही पीड़िता मजिस्ट्रेट से कई बार पानी मांगती रही। मरने से पहले पीड़िता ने आरोपियों के नाम भी बयान किये।

पुलिस ने रेप के आरोपी के चाचा-चाची समेत संजय, काजल, बनवारी, बदन सिंह, वीर सिंह, जशवंत सिंह, गौतम के खिलाफ जहांगीराबाद कोतवाली में मामला दर्ज किया है।

ये भी पढ़े-लखनऊः एशियन बैंक की सहायता से निर्माणाधीन पांच परियोजनाओं के लिए 63.29 करोड़ अवमुक्त

15 अगस्त को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था

दलित किशोरी के साथ रेप का मामला करीब तीन महीने पुराना है।  जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग दलित किशोरी के साथ 3 महीने पहले एक युवक ने बंधक बनाकर रेप की वारदात को अंजाम दिया था। पीड़ित परिवार ने आरोपी के खिलाफ चमकीला बाद कोतवाली में मामला दर्ज कराया था।  पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 15 अगस्त को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

आरोप है कि रेप के मामले में समझौता करने के लिए आरोपी युवक के परिजन पीड़ित परिवार पर दबाव बना रहे थे. मगर पीड़ित परिवार फैसले को तैयार नहीं था। रेप आरोपी के चाचा संजय और चाची काजल पीड़िता के गांव में ही रहते हैं। पीड़िता और उसके परिजनों की मानें तो मंगलवार सुबह पीड़िता कूड़ा डालने घर से बाहर गई थी।

जहांगीराबाद कोतवाली का चार्ज रामाकांत को मिला है

रेप के आरोपी के चाचा और चाची ने फैसला न करने पर पीड़िता की जमकर पिटाई की। आरोपियों ने पीड़िता पर केरोसिन डाल उसे जिंदा जला डाला। वहीं, मामले में कार्रवाई करते हुए बुलंदशहर के एसएसपी ने जहांगीराबाद के एसएचओ इंस्पेक्टर विवेक शर्मा को लाइन हाजिर कर दिया है।  जहांगीराबाद कोतवाली का चार्ज रामाकांत को मिला है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button