DDA द्वारा मंदिर ध्वस्त करने का प्रयास, इलाके में तनाव व्याप्त

नई दिल्ली। उच्च न्यायालय के आदेश के तहत दिल्ली विकास प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा मंगलवार राजधानी के प्रियदर्शनी विहार स्थित एक मंदिर को ध्वस्त करने के प्रयास के बाद इलाके में तनाव व्याप्त हो गया।
डीडीए के सूत्रों ने यह जानकारी दी कि न्यायालय के आदेशानुसार पूर्वी दिल्ली के प्रियदर्शनी विहार में स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर को मंगलवार को किसी भी हालत में गिराया जाना था लेकिन कुछ धार्मिक संगठनों और स्थानीय नागरिकों के भारी विरोध के कारण ऐसा नहीं किया जा सका।
सूत्रों ने बताया कि लोगों ने विरोध में मंदिर के रास्ते की सभी मुख्य सड़कों पर भारी जाम लगा दिया और कुछ स्थानों पर भारी उपद्रव मचाया। इसके अलावा इलाके में दुकानदारों ने भी डीडीए के मंदिर गिराने के प्रयासों के विरोध में दुकाने बंद रखीं।
उन्होंने बताया कि स्थानीय विधायक नितिन त्यागी के सहयोग के बाद भी पुलिस को प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि स्थानीय लोगों के भारी विरोध के बावजूद डीडीए ने चार सितम्बर को मंदिर के ‘सत्संग हॉल’ को ध्वस्त कर दिया था।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]