दिल्ली वाले भगवान भरोसे! सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी दी बधाई

देश की पहली बिना ड्राइवर की चलने वाली मेट्रो की शुरुआत हो चुकी है।

देश की पहली बिना ड्राइवर की चलने वाली मेट्रो (Metro) की शुरुआत हो चुकी है। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन पर भारत की पहली चालक रहित ट्रेन परिचालन सेवा का उद्घाटन किया। बिना ड्राइवर के ऑटोमैटिक चालित मेट्रो ट्रेन के शुरू होने पर सीएम केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को बधाई भी दी। फिलहाल, यह मेट्रो राजधानी में जनकपुरी वेस्ट से बॉटनिकल गार्डन के बीच चलेगी।

ऑटोमैटिक चालित मेट्रो (Metro) ट्रेन को DMRC केवल लाइन 8 पर UTO मोड को चालू कर रहा है। ड्राइवरलेस ट्रेन ऑपरेशन (DTO) या अनअटेंडेड ट्रेन ऑपरेशन (UTO) मोड को DMRC नेटवर्क की लाइन 7 और लाइन 8 पर ही लागू किया जा सकता है। इसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि मजलिस पार्क-शिव विहार के बीच भी 2021 के मध्य में चालक रहित ट्रेन सेवा शुरू की जाएगी।

कैसे चलेगी बिना ड्राइवर वाली मेट्रो…

चालक रहित ट्रेन ऑपरेशन (डीटीओ) मोड के जरिए 28 दिसंबर से मजेंटा लाइन पर मेट्रो (Metro) चलेगी। इस मोड में बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के ट्रेनों को डीएमआरसी के तीन कमांड सेंटरों से पूरी तरह से नियंत्रित किया जाएगा। संचार आधारित ट्रेन नियंत्रण (सीबीटीसी) सिग्नलिंग तकनीक से ट्रेनों का चलाया जाएगा। कमांड सेंटरों पर रियल टाइम में ट्रेन के उपकरणों पर निगरानी होगी।

ये भी पढ़े-प्रशासन की लापरवाही के चलते फिर जिंदा हुआ मुन्ना बजरंगी!

जब तक DMRC ड्राइवरलेस ट्रेन ऑपरेशन मोड में नहीं जाता, तब तक मेट्रो (Metro) में ऑपरेटर होंगे, जो आपात स्थिति में ऑपरेट करेंगे। हाई रिजाल्यूशन कैमरे लगाने के बाद मेट्रो ड्राइवरों के लिए बनाए गए केबिनों को भी धीरे-धीरे हटा दिया जाएगा और सभी नियंत्रण पैनलों को कवर करेगा। फिलहाल, मेट्रो में लगे कैमरों से पटरियों पर किसी फॉल्ट का पता नहीं लग पाता है।

बिना ड्राइवर के चलने वाली मेट्रो (Metro) ट्रेन की शुरूआत करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लोगों की यात्रा को बेहतर बनाने के लिए यह एक नए युग की शुरुआत है। पीएमओ के मुताबिक, यह बिना चालक के चलने वाली ट्रेन पूरी तरह से स्वचालित होगी, जो किसी भी मानवीय त्रुटि की संभावना को खत्म कर देगी। इसे कंट्रोल रूम से ही ऑटोमैटिक तरीके से नियंत्रित किया जा सकेगा।

वहीं, डीएमआरसी के निदेशक कम्यूनिकेशन ने बताया कि कम्युनिकेशन बेस्ड ट्रेन कंट्रोल सिग्नलिंग (CBTC) सिस्टम एक वाई-फाई की तरह काम करता है। यह मेट्रो को सिग्नल देता है, जिससे ट्रेन शुरू है। उन्होंने कहा कि विदेशों में भी कई मेट्रो (Metro) में इसका इस्तेमाल किया जाता है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button