Delhi: कोरोना प्रभावित प्रदेशों से आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट पर आज से होगी रैंडम कोविड जांच

देश में लगातार कोरोना (Corona) के मामले बढ़ रहे हैं. कोरोना (Corona) के बढ़ते मामले को देखते हुए राजधानी दिल्ली एयरपोर्ट ने बड़ा फैसला किया है

देश में लगातार कोरोना (Corona) के मामले बढ़ रहे हैं. कोरोना (Corona) के बढ़ते मामले को देखते हुए राजधानी दिल्ली एयरपोर्ट ने बड़ा फैसला किया है. जिन राज्यों में कोरोना (Corona) तेजी से बढ़ रहा है, उन राज्यों से दिल्ली आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट पर रैंडम कोविड जांच की जाएगी. जो भी यात्री कोरोना पॉजिटिव पाया जाएगा उसे क्वारंटीन में रहना अनिवार्य होगा.

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने इस बावत ट्वीट किया, ”दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एयरपोर्ट पर कोरोना के बढ़ने वाले राज्यों से आने वाले यात्रियों की रैंडम जांच करेगा.”

 

डीजीसीए ने होली से पहले जारी एक बयान में कहा था कि सैंपल लेने के बाद यात्री को एयरपोर्ट से बाहर जाने की इजाजत होगी. इसके बाद अगर कोई यात्री कोरोना (Corona) पॉजिटिव पाया जाता है तो उसे स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों के मुताबिक वह जहां भी रह रहा है उसे वहीं क्वारंटीन होना होगा या फिर किसी अस्पताल में दिन के 10 दिन के लिए क्वारंटीन होना होगा.

यह भी पढ़ें- मुख्तार अंसारी पहुंचा मोहाली कोर्ट, यूपी जेल में लाने पर सियासत तेज !

सही से मास्क न लगाने वालों और सामाजिक दूरी का पालन न करने वाले पर जुर्माना

डीजीसीए ने आज हवाईअड्डों से कहा कि कोविड-19 दिशानिर्देशों के अनुसार सही से मास्क नहीं लगाने और सामाजिक दूरी दिशानिर्देशों का पालन नहीं करने वाले यात्रियों पर उसी समय जुर्माना लगाने पर विचार किया जाए. डीजीसीए ने कहा कि ऐसे यात्रियों पर पुलिस की मदद से जुर्माना लगाया जाए. डीजीसीए ने 13 मार्च को हवाईअड्डों ने और एयरलाइसंस से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा था कि यात्री हवाई यात्रा के दौरान हर समय मास्क पहनें और सामाजिक दूरी बनाए रखें.

कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर दिल्ली में कुछ बड़े प्राइवेट अस्पतालों में आईसीयू (ICU) बेड की कमी आ रही है , जिसको लेकर बीते मंगलवार को दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने एक रिव्यू बैठक रखी थी . मीटिंग के बाद दिल्ली सराकार ने दिल्ली के प्राइवेट अस्पतालों में ICU बेड और सामान्य बेड की संख्या बढ़ाने के आदेश जारी किये हैं. दिल्ली सरकार ने 33 बड़े प्राइवेट अस्पतालों में 220 ICU बेड बढ़ाने का आदेश दिया है. इसके साथ ही बड़े प्राइवेट अस्पतालों में 838 सामान्य कोविड वार्डस बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि हमने 220 ICU बेड प्राइवेट हॉस्पिटल में और बढ़ाने के आदेश दिए हैं. इसके साथ 838 सामान्य कोविड बेड बड़े प्राइवेट अस्पतालों में वार्डस के अंदर बढ़ाने को कहा गया है.सरकारी हॉस्पिटल में अभी काफी सारे बेड ICU में और वार्डस में उपलब्ध हैं. उन्होंने आगे कहा कि अभी भी सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में मिलाकर कुल 25% बेड्स पर मरीज़ भर्ती हैं. 3-4 प्राइवेट हॉस्पिटल में ICU बेड कम हो गए थे इसलिए कल बेड्स बढ़ाने के आदेश दे दिए गए थे. 220 ICU बेड 33 बड़े प्राइवेट अस्पतालों में बढ़ाये गये हैं.

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 53,480 नए मामले

बता दें कि पूरे देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 53,480 नए मामले आने के बाद अब कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,21,49,335 हो गई है. जिसमें कोरोना (Corona) से नई मौत संख्या 354 हो गयी है. मौत की कुल संख्या 1,62,468,. है. देश में कोविड के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,52,566 है डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,14,34,301 है

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button